भिंड की पहल: कम लोगों की मौजूदगी में शादी करने पर नव दंपती को SP देंगे डिनर

भिंड, मध्यप्रदेश। राज्य में कोरोना की दूसरी लहर के बीच संक्रमण लगातार बेकाबू होता जा रहा है वहीं इस बीच मध्यप्रदेश के भिंड में शादी को लेकर शुरू की गई ये अच्छी पहल।
भिंड की पहल
भिंड की पहलSocial Media

भिंड, मध्यप्रदेश। राज्य में कोरोना की दूसरी लहर के बीच संक्रमण लगातार बेकाबू होता जा रहा है, बता दें कि मध्यप्रदेश के कई जिलों में रोजाना संक्रमण के तेजी से नए केस सामने आ रहे हैं वही कोरोना संक्रमण के कारण लगे जनता कर्फ्यू में मध्यप्रदेश के भिंड में बिना अनुमति की शादी हो रही है, इस बीच मध्यप्रदेश के भिंड में शादी को लेकर शुरू की गई ये पहल।

भिंड में लॉकडाउन में शादी करने पर ऑफर :

कोरोना संकट बीच मध्यप्रदेश के भिंड में शादी समारोह में लोग कम भीड़ जुटाएं, इसके लिए अच्छी पहल की गई है, मिली जानकारी के मुताबिक भिंड में सिर्फ 10 लोगों की मौजूदगी में शादी करने पर नव दंपती को SP बंगले पर डिनर दिया जाएगा, बता दें कि दूल्हा- दुल्हन को लेने के लिए सरकारी वाहन जाएगा, इस दौरान एसडीएम दूल्हा- दुल्हन को सम्मानित करेंगे।

बता दें कि प्रदेश में कोरोना वायरस के आंकड़े रोजाना तेजी से बढ़ रहे हैं एवं घातक कोरोना वायरस मरीजों की तादाद में इजाफा हो रहा है, वहीं कोरोना महामारी की वजह से लोगों की शादियों समारोह फीके हो गए हैं, इसलिए प्रशासन के अधिकारी कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए शादी समारोह में कम लोगों के साथ वैवाहिक संस्कार पूरे करने की अपील कर रहे हैं, इस बीच SP ने जिले के दूल्हा- दुल्हन से आह्वान करते हुए कहा कि लॉकडाउन में दस लोगों की मौजूदगी में शादी समारोह आयोजित करें, सिर्फ 10 लोगों की मौजूदगी में शादी करने पर हम आपको बंगले पर डिनर देंगे।

आपको बताते चले कि 18 अप्रैल को भिंड जिले के कुरथरा गांव में कोरोना काल के बावजूद बिना अनुमति लिए शादी हो रही थी वहीं, शादी के लिए भव्य समारोह का आयोजन किया गया था इस बात की भनक पुलिस को लग गई और मौके पर पहुंची। पुलिस ने कल बिना अनुमति के हो रही इस शादी में काम कर रहे हलवाई, टेंट मालिक समेत बैंड वाले और शादी के आयोजक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com