प्रशासन की  समीक्षा बैठक
प्रशासन की समीक्षा बैठकDeepika Pal -RE

भोपालः इज्तिमा की तैयारियों को लेकर प्रशासन की बैठक

भोपाल, मध्यप्रदेशः शहर में होने वाले 72वें तब्लीगी इज्तिमा की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री और प्रशासन की मंत्रालय में समीक्षा बैठक।

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ईटखेड़ी क्षेत्र में होने वाले 72वें तब्लीगी इज्तिमा की तैयारियों को देखते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मंत्रालय में समीक्षा बैठक रखी। जिसमें मस्जिद कमेटी के चैयरमेन और अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

विशेष तैयारियों को पूरा करने के दिए निर्देशः

इस संबंध में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि, तब्लीगी इज्तिमा के मौके पर बाहर से इस आयोजन में शामिल होने आने वाले लोगों के लिए उत्तम व्यवस्था और बेहतर इंतजाम होने चाहिए। यह आयोजन 22 नवंबर से 25 नवंबर तक चलने वाला है जिसमें पूरे देश के अलावा विदेशों से भी लोग शामिल होने आते हैं। इस दौरान साफ-सफाई की बेहतर से बेहतर व्यवस्थाएँ हो।

उन्होंने सभी बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के साथ ही इसकी मॉनिटरिंग व्यवस्था को भी बेहतर रखने के निर्देश दिए हैं।

रेलों मे अतिरिक्त बोगियाँ लगवाने की सिफारिशः

इस आयोजन के संबंध में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील ने इज्तिमा में शामिल होने वाले लोगों के लिए रेलवे द्वारा बेहतर व्यवस्था रखने और अतिरिक्त बोगियाँ लगवाने की रेल प्रशासन से सिफारिश की।

इस बैठक में सचिव अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग रमेश एस. थेटे और कलेक्टर तरूण पिथौड़े ने इज्तिमा में की गई तैयारियों की जानकारी दी। जिसमें उन्होंने बताया कि, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नगर निगम, लोक निर्माण, ग्राम पंचायत, पुलिस परिवहन, स्वास्थ्य, विद्युत मंडल, भारत संचार निगम, सड़क विकास प्राधिकरण और रेलवे विभाग द्वारा इज्तिमा में आने वाले लोगों के लिए दी जाने वाली सुविधाओं की तैयारियाँ कर ली है। शेष सभी व्यवस्थाएँ 20 नवंबर तक पूरी हो जाएंगी। साथ ही भोपाल डिवीजन रेलवे मंडल के प्रमुख उदय बोरवनकर ने डीआरएम भोपाल द्वारा प्रस्तावित रेल सुविधाओं की जानकारी दी।

ये रहे बैठक में मौजूदः

बैठक में विधायक आरिफ मसूद, चैयरमेन इज्तिमा कमेटी मो. इकबाल अफीज खान, चैयरमेन मसाजिद कमेटी अब्दुल अफीज, चैयरमेन मुतावली कमेटी मुघानी भाई, सचिव मसाजिद कमेटी एस.एम. सलमान, सचिव मुतावली कमेटी हसीब उल खान, सदस्य मध्यप्रदेश हज कमेटी आमिर अकील, अतीक उल इस्लाम, बदरूद्दीन खान एवं मोहम्मद सैय्यद उपस्थित थे।

इसके अलावा बैठक में प्रमुख सचिव नगरीय विकास संजय दुबे, प्रमुख सचिव लोक निर्माण मलय श्रीवास्तव, आईजी भोपाल आदर्श कटियार, संभाग आयुक्त भोपाल कल्पना श्रीवास्तव, डीआईजी इरशाद वली, आयुक्त भोपाल नगर निगम बी. विजय दत्ता, जीएम बीएसएनएल ए.के. पाण्डे मौजूद थे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com