भोपाल: अयोध्या बायपास पर नशे की हालत में पुलिस कर्मी ने कई लोगों को रौंदा

भोपाल के अयोध्या बायपास रोड से एक जोरदार एक्सीडेंट का मामला सामने आया है। हालांकि, इसे अचानक हुआ एक्सीडेंट नहीं बल्कि, पुलिस कर्मी की लापरवाही कहा जा सकता है।
Bhopal Ayodhya By-Pass Car Accident
Bhopal Ayodhya By-Pass Car AccidentKavita Singh Rathore - RE

भोपाल। भारत में लगातर बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच एक्सीडेंट के मामले भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहीं, अब भोपाल के अयोध्या बायपास रोड से एक जोरदार एक्सीडेंट का मामला सामने आया है। हालांकि, इसे अचानक हुआ एक्सीडेंट नहीं बल्कि, पुलिस कर्मी की लापरवाही कहा जा सकता है।

क्या है मामला :

भोपाल के अयोध्या बायपास रोड पर नरेला जोड़ के पास स्थित रिलायंस के ठीक सामने शुक्रवार (11 Sep) रात करीब 8:30-9 बजे एक भयानक एक्सीडेंट हो गया। इस एक्सीडेंट का जिम्मेदार एक पुलिस कर्मी है। दरअसल, एक पुलिस कर्मी अपनी कार में रत्नागिरी तरफ से बहुत ही तेज रफ्तार से आ रहा था। जो, सीधे आकर पहले एक सफ़ेद एक्टिवा में टकराया जिस पर एक युवक और युवती अपनी 8 वर्षीय बेटी के साथ सवार थे। इस जोरदार टक्कर के बाद युवक-युवती अपनी बच्ची सहित रोड के दूसरे साइड गिरे जाकर और कार घटना स्थल पर लगे कई चाय, अंडे, जूस और चाउमीन स्टॉल्स को टक्कर मरती हुई रोड से उतर कर जाकर पेड़ में टकरा गई।

आसपास के लोगों ने बताया :

आसपास खड़े लोगों ने बताया कि, इस हादसे के बाद जैसे ही कार जाकर पेड़ से टकरा कर रुकी जनता ने कार वाले युवक को घेर लिया। जब जनता द्वारा युवक को घेर लिया गया तब यह बात सामने आई की कार ड्राइवर एक पुलिस कर्मी है और वह नशे में बुरी तरह धुत था। हालांकि, इस हादसे में पुलिस कर्मी की काले कलर की i20 कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है और सफ़ेद कलर की एक्टिवा में भी काफी टूटफूट हुई। घटना में कई लोगों को छोटी-मोटी चोटें आई हैं, लेकिन 8 वर्षीय बच्ची के एक हाथ में काफी ज्यादा चोट लगी थी।

हादसे में हुआ नुकसान :

इस जोरदार एक्सीडेंट में आपा खोई पुलिस कर्मी की कार के कारण भले किसी को गंभीर चोट नहीं आई हो, लेकिन घटना स्थल पर लगे स्टॉल्स वालों का काफी नुकसान हो गया। इस हादसे में चाय वाले के बर्तन, कांच के ग्लास, स्टॉल्स आदि में काफी टूटफूट हो गई। इस पूरे घटना क्रम में हैरान कर देने वाली बात ये थी कि, पुलिस कर्मी की कार पर नंबर प्लेट तक नहीं लगी थी। हालांकि, पुलिस कर्मी जिस कार में सवार था उस पर आगे की तरफ लाल कलर से पुलिस लिखा था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com