मंत्री भूपेन्द्र सिंह का बड़ा बयान
मंत्री भूपेन्द्र सिंह का बड़ा बयानSocial Media

मंत्री भूपेन्द्र सिंह का बड़ा बयान- भाजपा एक वैचारिक संगठन, हमारी विचारधारा है

मंत्री भूपेन्द्र सिंह (Bhupendra Singh) अक्सर अपने बयानों के चलते चर्चाओं में बने रहते हैं। उन्होंने हाल ही में कहा कि, भाजपा एक वैचारिक संगठन, हमारी विचारधारा है।

हाइलाइट्स-

  • कांग्रेस को लेकर मीडिया के सवाल पर मंत्री भूपेन्द्र सिंह का बयान

  • कांग्रेस में एक हजार महामंत्री, दो हजार उपाध्यक्ष हैं

  • मध्यप्रदेश कांग्रेस में तो कमलनाथ ही सब कुछ हैं

भोपाल, मध्य प्रदेश। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह (Bhupendra Singh) अक्सर अपने बयानों के चलते चर्चाओं में बने रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक बार फिर ऐसा बयान जारी किया है, जिसके चलते वो चर्चा में गए हैं। उन्होंने कहा कि, भाजपा एक वैचारिक संगठन, हमारी विचारधारा है।

भूपेन्द्र सिंह ने कही यह बात:

कांग्रेस के नए अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष की प्रक्रिया पर बोलते हुए नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि, "कांग्रेस में एक हजार महामंत्री, दो हजार उपाध्यक्ष हैं। चाहे चार कार्यकारी अध्यक्ष बन जाएं, उन्हें पूछता कौन है, अपने ही मन में संतोष कर सकते हैं कि कार्यकारी अध्यक्ष हो।"

उन्होंने कहा कि, "मध्यप्रदेश कांग्रेस में तो कमलनाथ ही सब कुछ हैं। यहां कांग्रेस में रहना है, तो कमलनाथ जी की भक्ति और चापलूसी करें, उसी में कांग्रेस नेताओं का भविष्य है।"

भाजपा एक वैचारिक संगठन, हमारी विचारधारा है: भूपेन्द्र सिंह

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि, "भाजपा एक वैचारिक संगठन, हमारी विचारधारा है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस में कोई विचारधारा नहीं है, कांग्रेस पूरी तरह से प्रोफेशनल कंपनी है। इस समय सोनियाजी, राहुलजी और प्रियकां जी कंपनी के एमडी हैं, जो एमडी निर्णय करता है, वैसी कंपनी चलती है।"

वहीं, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने आगे बात करते हुए कहा कि, "15 दिनों में शहरों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए हैं, जहां भी अतिक्रमण के कारण जलभराव हो रहा है, तत्काल हटाया जाएगा। जलभराव से लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होना चाहिए। अतिक्रमण हटाकर ड्रेनेज सिस्टम सुधारा जा रहा है।"

मंत्री भूपेन्द्र सिंह का बड़ा बयान
भोपाल में आयोजित हाथठेला चालकों के परिजनों के साथ मिलन समारोह का सीएम ने किया शुभारंभ

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com