Unlock 2: आदेश जारी- 12 से 19 जुलाई तक भोपाल के एक इलाके में लॉकडाउन

भोपाल, मध्यप्रदेश: कोरोना के बढ़ते दायरे को देखते हुए भोपाल कलेक्टर अविनाश लावनिया ने जारी किए आदेश- इस क्षेत्र में रविवार से रहेगा लॉकडाउन।
कलेक्टर ने जारी किए आदेश-
कलेक्टर ने जारी किए आदेश- Social Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते आंकड़ों ने चिंता बढ़ा दी है। रोजाना लगातार संक्रमितों की बम्पर बढ़त हो रही है। बता दें कि अनलॉक फेज टू के 10वें दिन भी मध्यप्रदेश में कोरोना के तेजी से नए मरीज मिले हैं। वही अब पांच और लोगों की मौत हो चुकी है। इसे मिलकर अब तक 634 मौत हो चुकी है वहीं संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़त हो गई है।

गुरुवार देर रात स्वास्थ्य विभाग ने 5 और लोगों की कोरोना के संक्रमण के कारण मौत की पुष्टि की है, जिसमें (इंदौर में 3, भोपाल में 1, अलीराजपुर में 1 की मौत) इसे मिलाकर अब तक प्रदेश में कुल 634 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कुल 12 हजार 232 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। गुरुवार को 245 लोग ठीक हुए।

भोपाल कलेक्टर अविनाश लावनिया का आदेश :

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हनुमान गंज क्षेत्र के इब्राहिम गंज क्षेत्र में रविवार 12 जुलाई से 19 जुलाई तक लॉक डाउन करने के आदेश जारी कर दिए हैं। (भोपाल में होटल, कार्यालय, दुकान व धर्मस्थल को बंद किया जाएगा)

इब्रहिम गंज क्षेत्र में रविवार से लॉक डाउन कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी श्री लवानिया ने क्षेत्र की जनता की सुरक्षा और COVID19 से बचाव के लिए हनुमान गंज क्षेत्र के इब्राहिम गंज क्षेत्र में रविवार 12 जुलाई से 19 जुलाई तक लॉकडाउन करने के आदेश जारी किए हैं।
भोपाल कलेक्टर-

बता दें कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के इब्राहिमगंज इलाकों में कोरोना के बढ़ते दायरे को देखते हुए रविवार से इस इलाके को सील कर दिया जाएगा। गुरुवार की रिपोर्ट में 305 मरीजों के सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ गई है।

इलाकों में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा :

इस दौरान भोपाल कलेक्टर और डीईजी इरशाद वलीने शहर में कोरोना एसओपी (मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस पालन) का हमीदिया अस्पताल से पीर गेट क्षेत्र में निरीक्षण किया। एडीएम आईएएस सतीश कुमार एस, सम्बन्धित एसडीएम और तहसीलदार भी उपस्थित रहे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com