भोपाल: कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए कलेक्टर ने की बैठक, कही यह बात

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को रोकने और नियंत्रित करने के लिए भोपाल के कलेक्टर अविनाश लवानिया ने की समीक्षा बैठक की, कलेक्टर ने सभी वरिष्ठ चिकित्सकों से चर्चा के दौरान कही ये बात।
कलेक्टर ने की बैठक
कलेक्टर ने की बैठकSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार हो रहा है, स्थिति तेजी से सामान्य हो रही है वहीं, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को रोकने के लिए तैयारियां अभी से शुरू हो गई है। गुरुवार को कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लेकर भोपाल कलेक्टर ने अस्पताल संचालकों और विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ की समीक्षा बैठक।

कलेक्टर ने अस्पताल संचालकों व विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ की बैठक :

बता दें कि गुरुवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल कलेक्टर के अविनाश लवानिया ने कोरोना की तीसरी लहर रोकने और नियंत्रित करने के लिए विभिन्न अस्पताल संचालकों और वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ समीक्षा बैठक की है, इस बैठक में भोपाल कलेक्टर के अविनाश लवानिया ने सभी वरिष्ठ चिकित्सकों से कहा कि भोपाल में तीसरी लहर को रोकने के लिए अभी से प्रयास करना होगा।

इस बैठक में भोपाल कलेक्टर के अविनाश लवानिया ने कहा कि तीन चरणों में लगातार प्रयास करते हुए आगे बढ़ना होगा।

  • पहला चरण- जन जागरूकता अभियान चलाया जाए।

  • दूसरा चरण- संक्रमित होने वाले लोगों को रोकने के लिए लगातार घर-घर सर्वे और दवाइयों का वितरण।

  • तीसरा चरण- अस्पताल की अधोसंरचना का बेहतर प्रबंधन करना होगा।

सीमित स्तर पर खोला जाएगा बाजार, भीड़ वाली जगह को प्रतिबंधित करेंगे।

कलेक्टर अविनाश लवानिया बोले

जानकारी के मुताबिक इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी, गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर, अधीक्षक हमीदिया डॉक्टर, नेशनल हॉस्पिटल के डॉक्टर , डाॅ. राकेश, डाॅ. राजन क्षेत्रपाल, डाॅ. राकेश सुखेजा, चिरायु मेडिकल कॉलेज के डॉ. अजय भी उपस्थित रहे।

वहीं कलेक्ट्रेट में सम्पन्न बैठक में चिकित्सकों ने बताया कि तीसरी बेब से बच्चों के संक्रमित होने की अधिक आशंका है। इसके लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जाए, आवश्यकता होने पर सैंपलिंग बढ़ाई जाए। डा. जितेंद्र शुक्ला ने बताया की हमीदिया में जल्दी ही 80 बेड का वार्ड बच्चों के लिए शुरू किया जाएगा, जिसमें ऑक्सीजन के साथ वेंटीलेटर भी रहेंगे।

भोपाल कलेक्टर के अविनाश ने कहा-

इस बीच भोपाल कलेक्टर के अविनाश लवानिया ने कहा कि आमजन के सहयोग से हम कोरोना संक्रमण पर काबू पा रहे हैं, इसके लिए हमारे प्रशासनिक अधिकारी भी पूरी शक्ति से मेहनत कर रहे हैं, भोपाल कलेक्टर के अविनाश लवानिया और इरशाद वली ने ओल्ड भोपाल में लोगों से कोरोना कर्फ्यू के नियमों का पालन करने की अपील की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com