भोपाल में अनलॉक के तीसरे दिन मिले 142 नए केस,वही 55 मरीज हुए डिस्चार्ज

भोपाल कोरोना अपडेट: राजधानी में अनलॉक के तीसरे दिन मिले तेजी से नए केस वही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7419 हुई।
भोपाल में अनलॉक के तीसरे दिन मिले 142  नए केस
भोपाल में अनलॉक के तीसरे दिन मिले 142 नए केसSyed Dabeer-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश की राजधानी में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ गया है बता दें, बढ़ते मामलों की देखते हुए भोपाल में 10वें दिन के लिये लॉक डाउन भी किया गया था लेकिन फिर भी मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। अब भोपाल में ऑनलॉक के तीसरा दिन है आज भी राजधानी में 100 से पार नए मामले सामने आये हैं।

आज राजधानी में मिले कोरोना के 142 नए केस :

राजधानी भोपाल में कोरोना का कहर तेजी से जारी है। बता दें कि मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल में अनलॉक के तीसरे दिन भोपाल में 142 मामले सामने आए हैं। राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की तादाद लगातार तेजी से बढ़ रही है। वहीं आज 55 व्यक्ति अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं।

जाने नए केस में शामिल मरीज कहां-कहां के हैं :

अरेरा कालोनी से एक व्यक्ति, एसबीआई ऑफिसर्स कालोनी से एक व्यक्ति, रोशनपुरा से एक ही परिवार के चार लोग, ईदगाह हिल्स से एक ही परिवार के 4 सदस्य, अवधपुरी संयुक्त विहार कालोनी से एक ही परिवार 3 सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई वही रामेश्वरम एक्सटेंशन बागमुगालिया से एक ही परिवार के 3 सदस्य, तुलसी नगर से एक ही परिवार के चार लोग, बैरागढ़ क्षेत्र से 8 लोग, गांधी मेडिकल कालेज के डीन ऑफिस से एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित निकला। जीएमसी से एक डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। साथ ही एक मरीज जेपी अस्पताल से एक मरीज, मंगलवारा थाने से एक जवान की रिपोर्ट पॉजिटिव आई वही एक जवान की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

भोपाल में अनलॉक के दूसरे दिन मिले थे 162 नए केस :

कोरोना का खतरा जहां दिन प्रतिदिन लगातार बढ़ते संक्रमण के चलते थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ संक्रमण के माहौल में अनलॉक के दूसरे दिन भोपाल में अभी तक 162 कोरोना के नए मामले सामने आए थे। वहीं एंटीजन टेस्ट के जरिये कल 60 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। राजधानी भोपाल में जहां अनलॉक शहर हो गया है वहीं संक्रमण की बढ़ती चेन के चलते कई क्षेत्रों से नए मामले जिसमें 162 कोरोना के नए मामले सामने आने के साथ ही अस्पताल से 70 मरीज हुए डिस्चार्ज हुए थे।

जानिए प्रदेश की स्थिति :

प्रदेश की राजधानी में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। भोपाल में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7419 हो गई है। मृतकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अब तक कुल 208 की कोरोना से मौत हो चुकी है। वही कुल ठीक 4786 और 2425 एक्टिव केस है। प्रदेश में अब तक 35734 संक्रमित, 26064 व्यक्ति स्वस्थ, एक्टिव केस 8741 और 935 की मौत हो चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com