भोपाल कोरोना अपडेट : फिर मिले 166 नए मरीज, CM शिवराज ने दिए निर्देश

भोपाल, मध्यप्रदेश : भोपाल में फिर मिले 166 कोरोना पॉजिटिव केस, सीएम बोले- अब कोरोना संक्रमण को लेकर ज्यादा सख्त।
भोपाल कोरोना अपडेट
भोपाल कोरोना अपडेटSyed Dabeer-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश की राजधानी में प्रतिदिन कोरोना के बढ़ रहे हैं। भोपाल में कोरोना का तेजी से आतंक मचा हुआ है। राजधानी में पिछले कुछ दिनों से कोरोना का संक्रमण कभी 200 तो कभी 100 के पार आंकड़े को छू रहा है। वहीं आज कोरोना के भोपाल में 150 पार मरीज सामने आए हैं।

शुक्रवार को मिले 166 कोरोना संक्रमित मरीज :

लॉकडाउन के सातवें दिन राजधानी भोपाल में दिन एक बार फिर कोरोना विस्‍फोट हुआ। बता दें कि मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को 166 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। प्रदेश में बेतहाशा बढ़ता जा रहा है कोरोना का आंकड़ा। जानलेवा कोरोना वायरस भोपाल में अपने चरम पर है। भोपाल में अब संक्रमितों की संख्या 6549 हो गई है।

गुरुवार को मिले थे 218 संक्रमित मरीज :

बता दें कि मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को 218 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। भोपाल में कोरोना पूरी तरह से बेकाबू होता जा रहा है। वहीं बुधवार को भोपाल में एक दिन में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 246 कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इससे पहले शनिवार को 221 कोरोना संक्रमित मिले थे।

जाने मध्यप्रदेश में कोरोना अपडेट- मिले 834 नए केस

मिली जानकारी के मुताबिक आज मध्यप्रदेश में पिछले चौबीस घंटों के दौरान 834 नए कोरोना मरीज मिले हैं। वही राहत देनी वाली ख़बर ये है कि 723 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस बीमारी से अब तक 21657 मरीज ठीक हो चुके हैं। अभी 8454 एक्टिव केस मरीज हैं।

अब कोरोना संक्रमण को लेकर ज्यादा सख्त हो गए हैं वही चुनाव से ज्यादा जरूरी लोगों की जान बचाना है।
सीएम शिवराज ने कहा-
CM Shivraj
CM ShivrajSocial Media

मुख्यमंत्री ने दिये निर्देश :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा बैठक की और आवश्यक निर्देश दिए।

-मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से उपयोग करे, हमें कोरोना संक्रमण पर पूरा नियंत्रण कर पाएंगे।

-लॉकडाउन खुलने पर यदि इसका पालन नहीं किया जाता है, तो पुनः संक्रमण फैल जाता है तथा सारी मेहनत बेकार जाती है।

-मुख्यमंत्री ने कोरोना संबंधी बैठक में की सभी से अपील की है कि पूरा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co