भोपाल-क्राइम बुलेटिन

भोपाल, मध्यप्रदेश: कल्याण नगर छोला में रहने वाली एक युवती के कमरे में घुसकर उसके मकान मालिक के 16 वर्षीय नाबालिग लड़के द्वारा छेड़छाड़ करने और मोबाइल चुराने का मामला सामने आया है।
मध्य प्रदेश: भोपाल-क्राइम बुलेटिन
मध्य प्रदेश: भोपाल-क्राइम बुलेटिनSyed Dabeer-RE

नाबालिग ने युवती को घर में घुसकर छेड़ा और मोबाइल भी ले भागा

भोपाल। कल्याण नगर छोला में रहने वाली एक युवती के कमरे में घुसकर उसके मकान मालिक के 16 वर्षीय नाबालिग लड़के द्वारा छेड़छाड़ करने और मोबाइल चुराने का मामला सामने आया है। हालांकि आरोपी पक्ष का तर्क है कि पीड़िता के परिवार से कमरा खाली करा लिया है, इसलिए वह बेटे को छेड़छाड़ के आरोप में झूठा फंसा रही है। पुलिस ने बताया कि 23 वर्षीय युवती अपने परिवार के साथ कल्याण नगर में किराये के मकान में रहती थी। कुछ दिनों पहले ही मकान मालिक ने कमरा खाली करा लिया है। इसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई थी। कल युवती ने मकान मालिक के 16 वर्षीय नाबालिग बेटे के खिलाफ छेड़छाड़ और मोबाइल चोरी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया छेड़छाड़ और चोरी का मामला संदिग्ध लग रहा है।

वाणिज्यकर की टीम ने छापे मारी में किए थे ब्लैंक चेक चोरी

भोपाल शहर के जाने-माने रिलायबल ग्रुप पर वाणिज्य कर विभाग के अफसरों की अगुवाई में छापेमारी की गई थी। रेड में शामिल उपायुक्त ने उस दौरान दो ब्लैंक चैक चोरी कर लिए थे। दस साल बाद 2018 में जब यह चेक बैंक में लगाए गए तब इस मामले का खुलासा हो गया। मामले की शिकायत अदालत में की गई थी। अब अदालत के आदेश पर कोहेफिजा पुलिस ने तत्कालीन उपायुक्त, उनकी बेटी व एक अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

कोहेफिजा पुलिस के अनुसार

अदालत से आए पर आदेश पर रामबहोरी शुक्ला की शिकायत पर धु्रवराज शर्मा, अविलाशा तथा शिवदत्त शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया है। वर्ष 2008 में रिलायबर ग्रुप के विभिन्न ठिकानों पर वाणिज्यकर व सेल्स टैक्ट डिपार्टमेंट की रेड पड़ी थी। इस रेड में वाणिज्यकर विभाग के तत्कालीन उपायुक्त धु्रवराज शर्मा भी शामिल थे। इस दौरान उन्होंने छापेमारी में मिले दो चैक चोरी कर लिए थे। सालों तक वे दोनों चेक को अपने पास रखे रहे। दो साल पहले वर्ष 2018 में यह चेक बैंक में लगा दिए गए। चेक जब बाउंस हुए तो ध्रुवराज शर्मा की ओर से रिलायबल ग्रुप के खिलाफ चैक बाउंस का मामला बनवा दिया गया।

इस मामले में जब रिलायबल ग्रुप के पास नोटिस गया तो समूल की ओर से बताया गया कि यह चेक वर्ष 2008 में छापेमारी के दौरान चोरी हो गए थे। इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को भी की थी। इस पूरे प्रकरण में धु्रवराज शर्मा की बेटी अविलाश शर्मा की भूमिका सामने आई है बताया गया है कि अविलाशा के बिजनेस के सिलसिले में चेक को भुनाने की कोशिश की गई थी। इसके लिए कई तरह के फर्जी दस्तावेज भी तैयार किए गए थे। मामले की पूरी सुनवाई होने के बाद अदालत ने इस मामले में धु्रवराज शर्मा, अविलाशा शर्मा व एक अन्य व्यक्ति शिवदत्त शर्मा को को दोषी मानते हुए उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने के आदेश पुलिस को दो दिए। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई करते हुए ठगी का मामला दर्ज कर लिया है।

पोती को घूरने से रोका तो मनचले ने दादा को मार दिया चाकू

भोपाल के पिपलानी इलाके में स्थित शिव नगर झुग्गी में रहने वाले वृद्ध को मोहल्ले में रहने वाले युवक ने चाकू मारकर घायल कर दिया। भाग रहे आरोपी को घायल वृद्ध के पोते ने सिर में पत्थर मार दिया। जिससे उसे भी चोट आई हैं। पुलिस ने वृद्ध की शिकायत पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है। जबकि दूसरे पक्ष की शिकायत पर मारपीट की एफआईआर दर्ज की गई है। विवाद का कारण वृद्ध की पोतियों देखकर आरोपी द्वारा घूरना और कमेंट्स करना बताया जा रहा है। पुलिस ने बुजुर्ग को चाकू मारने वाले को गिरफ्तार कर लिया है।

टीआई चैन सिंह रघुवंशी के अनुसार 62 वर्षीय बुजुर्ग शिव नगर आनंद नगर चौकी के पीछे झुग्गी बस्ती में रहते हैं। वहीं शुभम शर्मा नाम का युवक भी रहता है। आरोपी अपने साथियों के साथ अकसर वृद्ध के घर के सामने बैठ जाया करता था। बुजुर्ग की पोतियों को देखकर घूरता तथा अश्लील कमेंट्स करता था। बीती देर रात भी शुभम साथियों के साथ वृद्ध के घर के बाहर बैठा था। बुजुर्ग ने उन्हें घर के सामने से फटकार कर भगा दिया था। उस समय आरोपी मौके से चले गए। बाद में शुभम अकेला चाकू लेकर आया और आवाज देकर वृद्ध को घर के बाहर बुलाया। इसके बाद में झूमाझटकी कर उनके पेट में चाकू मार दिया। आरोपी वारदात को अंजाम देकर भाग रहा था, तभी बुजुर्ग के बीस वर्षीय पोते ने उसके सिर में पत्थर मार दिया। जिससे आरोपी के सिर में चोट लगी है। टीआई ने बताया कि बदनामी के डर से वृद्ध के परिवार ने आरोपी के खिलाफ छेडख़ानी का मुकदमा दर्ज नहीं कराया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com