फेक खबरें फैलाने वालों को लेकर भोपाल के DIG इरशाद वली ने दिया बयान

आज प्रदेश के लोग कोरोना या कोरोना की वैक्सीन को लेकर अफवाहें और और फेक खबरें फैलाने में पीछे नहीं हट रहे हैं। इस मामले में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के DIG इरशाद वली ने एक बयान साझा किया है।
फेक खबरें फैलाने वालो को लेकर भोपाल के DIG इरशाद वली ने दिया बयान
फेक खबरें फैलाने वालो को लेकर भोपाल के DIG इरशाद वली ने दिया बयान Syed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्य प्रदेश। कई बार ऐसे फेक मैसेज भी वायरल होने लगते हैं कि, लोग उनपर भरोसा कर लेते हैं। ऐसे ही मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पिछले दिनों लॉकडाउन को लेकर खबरें वायरल हो रही थीं। कई लोगों ने इस खबर को सच भी मान लिया। हालांकि, यह मैसेज फेक था। इसके बाद इस मामले को लेकर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के डीआईजी (DIG) इरशाद वली ने एक बयान साझा किया है।

DIG इरशाद वली ने दिया बयान :

दरअसल, आज प्रदेश एक तरफ कोरोना के प्रकोप का सामना कर रहा है। वहीं, ऐसे मामलों के बीच लोग कोरोना या कोरोना की वैक्सीन को लेकर अफवाहें और और फेक खबरें और जानकारी फैलाने में भी पीछे नहीं हट रहे हैं। इस तरह की गलत खबरों से लोगों में डर और घबराहट और अधिक बढ़ती जाती है। इस बात को मद्देनजर रखते हुए भोपाल के डीआईजी (DIG) इरशाद वली ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि, 18 तारीख के लॉकडाउन को लेकर भ्रामक खबरें फैलाने वाले को चिन्हित किया गया है साथ हीउसके खिलाफ कार्रवाई भी की गई है।

DIG इरशाद वली का बयान :

DIG इरशाद वली ने अपने बयान में कहा है कि, 'फर्जी मेसेज सेंड करने वालो को चिन्हित किया गया है। कुछ लोगों फारवर्ड किया गया था। उनको भी सावधान और सचेत किया गया है। कोई भी मैसेज बिना तस्दीक किए मजे के लिए फॉरवर्ड नहीं करना है। जिन लोगों ने किया है उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही। यह सब भ्रामक खबरे हैं हृयूमर्स हैं इन पर ध्यान न दें, यह बात कलेक्टर महोदय के माध्यम से, शासन माध्यम से, सोशल मीडिया के माध्यम से और प्रेस माध्यम से भी कहते हुए आए हैं। कृपया करके किसी भी भ्रामक खबरों पर ध्यान मत दें, अगर कोई भी फर्जी भ्रामक खबरें वायरल करता है तो वह उसका जिम्मेदार खुद होगा।'

तीसरी वेब की है पूरी तैयारी :

DIG इरशाद वली ने अपने बयान में ये भी बताया है कि, 'यदि प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर आती है तो, उनकी तैयारी पूरी है और इस तीसरी लहर का डट के सामना किया जाएगा।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com