लॉक डाउन के दौरान अवैध शराब की तस्करी, यूवक गिरफ्तार
लॉक डाउन के दौरान अवैध शराब की तस्करी, यूवक गिरफ्तार Thana Kohefija -Police

लॉक डाउन के दौरान अवैध शराब की तस्करी, युवक गिरफ्तार

भोपाल: तस्कर ज्यादा पैसे कमाने के लालच में अवैध रूप से शराब की तस्करी व बिक्री कर रहे हैं, लॉक डाउन के दौरान अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार...

हाइलाइट्स:

  • लॉक डाउन के दौरान बोट से अवैध शराब की तस्करी कर रहे युवक को कोहेफिजा पुलिस ने धर दबोचा

  • आरोपी से 50 हॉप बोतल मसाला देशी शराब कीमती 10 हजार रुपये की बरामद

राज एक्सप्रेस। भोपाल : 22 अप्रैल 2020 - कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु लॉक डाउन के दौरान जिलादण्डाधिकारी एवं कलेक्टर भोपाल द्वारा शराब की बिक्री पूर्ण रूप से आगामी आदेश तक बंद की गई है। इसी बीच कुछ तस्कर ज्यादा पैसे कमाने के लालच में अवैध रूप से शराब की तस्करी व बिक्री कर रहे हैं, जिस पर अंकुश लगाने हेतु एडीजी/आईजी भोपाल जोन, भोपाल श्री उपेंद्र जैन एवं डीआईजी शहर श्री इरशाद वली द्वारा समुचित दिशा निर्देश दिए गए हैं।

मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही

उक्त तारतम्य में थाना कोहेफिजा ने आज मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को जो कि बड़े तालाब में वोट के माध्यम से अवैध शराब लेकर बेचने के लिए आ रहा था, उसे पकड़ लिया है। उसके पास से करीब 50 हाफ बोतल मसाला देशी शराब को जप्त किया है। आरोपी का नाम किशन पिता शंकरलाल भोई उम्र 23 साल निवासी मकान नंबर 127 शहीद नगर, थाना कोहेफिजा का रहने वाला है।

बोट से अवैध शराब की तस्करी

वर्तमान में जगह-जगह पर पुलिस की पेट्रोलिंग एवं नाका बंदी के कारण शराब के आवागमन एवं परिवहन में खतरे को देखते हुए आरोपी ने नया तरीका निकाला एवं नाव के माध्यम से कर्बला स्थित पंप हाउस के पास अपना ठिकाना बनाया था। जिसके विरुद्ध पुलिस ने कार्रवाई की है। जप्त शराब की कीमत करीब 10 हजार है। आरोपी के विरुद्ध धारा 34 आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। इसी तरह कल 21 अप्रैल को कोहेफिजा पुलिस द्वारा नगर निगम के कचरा वाहन से देशी कच्ची शराब, करीब 81 लीटर बरामद कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com