दशहरा महोत्सव
दशहरा महोत्सवSocial Media

भोपाल: बारिश की संभावना के बीच मनेगा 'दशहरा महोत्सव'

भोपाल, मध्य प्रदेश : बारिश से पुतले क्षतिग्रस्त, शहर में हुई तेज बारिश से दशहरा मैदानों में स्थापित किए गए रावण, मेघनाथ, कुंभकर्ण के पुतलों का रंग उतर गया।

राज एक्सप्रेस। बारिश से पुतले क्षतिग्रस्त शहर में सोमवार दोपहर हुई तेज बारिश से दशहरा मैदानों में स्थापित किए गए रावण, मेघनाथ, कुंभकर्ण के पुतलों का रंग उतर गया। साथ ही क्षतिग्रस्त भी हो गए। विजयादशमी के अवसर पर मंगलवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों पर रावण दहन किया जाएगा। दशहरा मैदानों पर सबसे ज्यादा आकर्षण का केन्द्र आतिशबाजी रहेगी । कहीं पर कलकत्ता की आतिशबाजी का प्रदर्शन किया जाएगा तो कहीं पर मालवा की आतिशबाजी का रंगारंग आयोजन होगा।

चल समारोह में ये रहेंगे आकर्षण का केंद्र

श्री हिन्दू उत्सव समिति के चल समारोह में ढोल, बैण्ड, ताशे, पुलिस बैण्ड, घुड़सवार, नृत्यरत घोड़े, ध्वज, पताकाएं, गणेशजी की झांकी, भगवान श्रीराम का रथ, मेघनाथ, कुंभकरण, महाराजा रावण के रथ के साथ पुलिस बैण्ड होगा। इसके साथ ही दुलदुल घोड़ी, झांझर मंडली, शेर नृत्य, सागर की नृत्य मंडली, आकषर्ण का केन्द्र रहेगी। मंगलवार को सुबह से शाम तक छोला मैदान में महिला मेला का आयोजन होगा। शाम को भगवान श्रीराम माता सीता के साथ भरत मिलाप के लिये चल समारोह में सुभाष चौक पहुंचेगे, जहां भरत मिलाप होगा।

अरेरा राजधानी उत्सव समिति द्वारा बिट्ठन मार्केट दशहरा मैदान पर विशेष तौर पर खास इंतजाम किए गए हैं। समिति के अध्यक्ष राजेश व्यास ने बताया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आसमानी आतिशबाजी का ही प्रदर्शन होगा। बैठक व्यवस्था में परिवार के लिए अलग से व्यवस्था बनाई गई है। चल समारोह का दो स्थानों पर भव्य स्वागत किया जाएगा। इसी प्रकार कोलार में 105 फिट का रावण दहन किया जाएगा। यहां भी आतिशबाजी की विशेष व्यवस्था की गई है। न्यू मार्केट में भी रावण दहन के मौके पर आकर्षक आतिशबाजी का प्रदर्शन किया जाएगा।

भेल क्षेत्र में भी विजयादशमी धूमधाम से मनायी जाएगी

मुख्य आयोजन भेल के दशहरा मैदान पर होगा, जहां रावण दहन के साथ आकर्षक आतिशबाजी होगी। इस मौके पर भेल की तीनों समितियों द्वारा चल समारोह निकाले जाएंगे। चल सामरोह का नेतृत्व गोविंदपुरा रामलीला समिति द्वारा किया जाएगा। संत नगर में नव युवक सभा द्वारा भव्य राम बारात के साथ रावण दहन का कार्यक्रम किया गया है।

मीनाल एमपीबी ग्राउंड में होगा दशहरा महोत्सव

मीनाल रेसीडेंसी में एमपीबी ग्राउंड में मीनाल सांस्कृतिक महोत्सव के द्वारा दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया जायेगा। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी करीब 55 फिट के रावण ,मेघनाद व कुंभकरण के पुतले जलाये जायेगे। वहीं भव्य आतिशबाजी देखने को मिलेगी।

दशहरा पर इनके पूजन से होगा लाभ

ज्योतिषाचार्य के अनुसार शुक्रवार को दशहरा के अवसर पर शस्त्र पूजन का विधान है, इसलिए लोगों द्वारा आज शस्त्र पूजन किया जाएगा। इस अवसर पर शमी पूजन एवं नीलकंठ दर्शन भी लाभकारी माना गया है। मंगलवार को प्रात: 9 से 10.30 बजे तथा दोपहर 12 से 1.30 के बीच शस्त्र पूजन, नीलकंठ दर्शन एवं शमी पूजन का मुहूर्त है । रावण दहन का मुहूर्त रात्रि 8.00 से 9.58 स्थिर लग्न वृषभ में रावण दहन का शुभ समय रहेगा। दशहरा के अवसर पर आरएसएस द्वारा शहर के विभिन्न शाखाओं द्वारा पथ संचलन का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर सदस्यों द्वारा एक कार्यक्रम के तहत शस्त्र की पूजा जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com