भोपाल: बड़ा हादसा! हाई टेंशन की चपेट में जेसीबी और ट्रक, कई लोग घायल

भोपाल, मध्य प्रदेश: भोपाल टाकीज़ के पास हाई टेंशन लाइन की चपेट में जेसीबी और ट्रक की भिड़ंत हो गई, जिसके कारण इसकी चपेट में 6 लोग आ गए। इस दौरान घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
हाई टेंशन की चपेट में जेसीबी और ट्रक
हाई टेंशन की चपेट में जेसीबी और ट्रकSocial Media

हाइलाइट्स :

  • भोपाल टाकीज़ के पास हाई टेंशन लाइट की चपेट में जेसीबी और ट्रक

  • 6 लोग इसकी चपेट में

  • सुचना मिलते ही पहुंची पुलिस

  • घटना 3 से 4 बजे के बीच की

राज एक्सप्रेस। आज यानी की रविवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल, भोपाल टाकीज़ के पास हाई टेंशन लाइट की चपेट में जेसीबी और ट्रक की भिड़ंत हो गई, जिसके कारण इसकी चपेट में 6 लोग आ गए। इस दौरान घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां इनका इलाज किया जा रहा है। हुए इस हादसे में अभी तक किसी की भी मौत की सूचना नहीं मिली है।

घटना का समय :

खबरों के अनुसार यह घटना 3 से 4 बजे के बीच की है। खबर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और वहां हुए इस हादसे से जुड़ी जानकारी प्राप्त की। वहीं इस घटना के दौरान मौके पर लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई और वहां भीड़ इकट्ठी हो गयी, जिसके बाद भीड़ को पुलिस ने हटाया।

हाई टेंशन की चपेट में जेसीबी और ट्रक
हाई टेंशन की चपेट में जेसीबी और ट्रकSudha Choubey - RE

कैसे हुई यह घटना :

बताया जा रहा है कि, बाल बिहार ग्राउंड के गेट पर सुबह गिट्टियों से भरे एक ट्रक का पहिया पुलिया को तोड़ते हुए फंस गया था, जिसको निकलने के लिए जेसीबी बुलायी गयी थी। तभी वहां की हाई टेंशन से जेसीबी टकरा गयी और ट्रक में बैठ गई। इस हादसे में करीब 6 लोग इसके चपेट में आ गए।

रहवासियों का कहना :

हादसे के दौरान मौजूद लोगों का कहना था कि, शायद एक या दो लोगो की मौत हो गयी है। फिलहाल पुलिस ने इस बात की कोई पुष्टि नहीं की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co