भोपालवासियों को मेट्रो ट्रेन की सौगात-कमलनाथ ने किया प्रोजेक्ट का शिलान्यास

भोपाल: आज अर्थात 26 सितंबर को मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल के एम.पी. नगर जोन-1 में गायत्री मंदिर के पास भोपालवासियों को मेट्रो ट्रेन की सौगात देते हुए इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया।
Bhopal Metro Train
Bhopal Metro TrainPankaj Baraiya -RE

हाइलाइट्स :

  • CM कमलनाथ ने भोपाल मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया।

  • भोपाल की मेट्रो ट्रेन में 27.87 किलोमीटर में 2 कॉरिडोर बनेंगे।

  • हर 5 मिनट के अंतराल पर चलेगी मेट्रो ट्रेन।

  • पहला चरण 2022 तक ही पूरा करने का लक्ष्य है।

राज एक्‍सप्रेस। भोपाल वासियों को थोड़े इंतजार के बाद आखिरकार मेट्रो ट्रेन (Bhopal Metro Train) की सौगात मिल ही गई है, आज अर्थात 26 सितंबर को मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल के एम.पी. नगर जोन-1 में गायत्री मंदिर के पास इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया हैै, अब लोग मेट्रों ट्रेन में बहुत ही जल्‍द सफर कर सकेंगे।

अभी मेट्रो रेल के सिर्फ 2 कॉरिडोर :

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह द्वारा यह बताया है कि, भोपाल में अभी मेट्रो रेल प्रोजेक्ट में 27.87 किलोमीटर में 2 कॉरिडोर बनेंगे, ये काम दो चरण में होगा और पहला चरण 2022 तक ही पूरा करने का लक्ष्य है। बता दे कि, भोपाल मेट्रो का नाम राजा भोज के नाम पर ‘भोज मेट्रो रेल’ रखा जाएगा।

कहां-कहां होंगे ये 2 कॉरिडोर :

  • पहला कॉरिडोर करोंद सर्कल से एम्स तक 14.94 किलोमीटर का होगा।

  • वहीं दूसरा भदभदा चौराहा से रत्नागिरि चौराहा तक 12.88 किलोमीटर का होगा।

  • इसमें कुल 28 स्टेशन बनाएं जाएंगे।

  • प्रोजेक्ट में एलीवेटेड सेक्शन 26.08 किलोमीटर का होगा।

  • वहीं अंडर ग्राउण्ड सेक्शन 1.79 किलोमीटर का होगा, जिसमें 2 स्टेशन बनेंगे।

इन जगहों पर होंगे स्‍टेशन :

एम्स से सुभाष नगर फाटक तक का सफर 10 मिनट में तय होगा, वहीं इस रूट पर सुभाष नगर अंडरपास, आयकर भवन, डीबी सिटी, सरगम, हबीबगंज स्टेशन, डीआरएम ऑफिस, अलकापुरी और एम्स स्टेशन रखे गए हैं।

भोपाल मैट्रो ट्रेन में सफर कब से होगा शुरू :

भोपाल मेट्रो ट्रेन को पटरी में दौड़ने व इसमें बैठकर सफर करने के लिए अभी भी 3 साल का इंतजार करना होगा, क्‍योंकि आज तो सिर्फ इस प्रोजेक्‍ट का शिलान्‍यास ही हुआ है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, भोपाल मैट्रो ट्रेन की कुल लागत 6 हजार 941 करोड़ 40 लाख होगी। हालांकि, भोपाल में भी मेट्रो ट्रेन का शेड्यूल दिल्ली मेट्रों जैसे ही ही होगा, हर 5 मिनट के अंतराल पर मेट्रो ट्रेन चलेगी एवं हर स्टेशन पर 30 सेकंड का स्टॉप होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com