भोपाल: कमलनाथ के पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की घोषणा पर मंत्री भूपेंद्र सिंह का बयान आया सामने

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह (Bhupendra Singh) ने मध्य प्रदेश में कमलनाथ (Kamal Nath) के पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की घोषणा पर बड़ा बयान जारी किया है।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंहRaj Express

भोपाल, मध्य प्रदेश। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह (Bhupendra Singh) अक्सर बयानों के चलते चर्चाओं में बने रहते हैं। हाल ही में मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मध्य प्रदेश में कमलनाथ (Kamal Nath) के पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की घोषणा पर बड़ा बयान जारी किया है। उन्होंने अपने बयान में कमलनाथ पर निशाना साधा है।

मंत्री भूपेंद्र सिंह का बयान:

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह का बयान देते हुए कहा कि, "बीजेपी हर चुनाव के लिए हमेशा तैयार रहती है। पिछली बार की तरह इस बार भी हमारी ही जीत होगी। यह चुनाव पहला स्टेज होता है, पार्षद की भूमिका विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है।"

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बयान देते हुए कहा कि, "मध्य प्रदेश के पर्यटन केन्द्रों वाले शहरों और कस्बों के नगरीय निकायों को इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए एक-एक करोड़ रूपए की राशि दी जाएगी। पर्यटन केंद्र वाले 13 नगरीय निकाय को तीन किस्तों में राशि मिलेगी। निकायों में पर्यटक सुविधाओं का विकास होगा।" भोपाल के एकलव्य आवासीय विद्यालय में स्कूली बच्चों से संवाद करने पहुंचे नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने ये ऐलान किया।

कमलनाथ के पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की घोषणा पर बोले भूपेंद्र सिंह:

वहीं, कमलनाथ के पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की घोषणा पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि, कमलनाथ ने तो पहले भी कई घोषणाएं की थी, लेकिन उन घोषणाओं को पूरा नहीं किया था। उन्होंने कहा कि, कमलनाथ ने कर्ज माफी का वादा किया था, पूरा किया क्या। बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, दिया क्या।"

उन्होंने इस दौरान आगे यह भी कहा कि, "कांग्रेस सिर्फ गुमराह करती है। बीजेपी सरकार ने हर एक वर्ग के लिए कार्य किया है। आगे भी हर एक वर्ग के लिए निर्णय लिए जाएंगे।"

आपको बता दें कि, मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात करने वाली एकलव्य आवासीय स्कूल की छात्रा को दस हजार रुपए का पुरुस्कार दिया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com