कोरोना संकट के बीच भोपाल सांसद और कांग्रेस आमने-सामने

कोरोना महामारी के बीच कांग्रेस नेताओं ने पूछा भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर कहा हैं तो सांसद ने कहा, आपकी प्रताड़ना झेल रही हूं। जानें क्या है मामला....
भाजपा से भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर
भाजपा से भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुरSocial Media
Submitted By:
Aditya Shrivastava

राज एक्सप्रेस। वैश्विक महामारी के दौर में देशभर में नेता एवं अफसर सब अपने क्षेत्र में सक्रिय है लेकिन भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर संकट के समय मे कही ना तो दिखाई दे रही हैं। इसको देखते हुए कांग्रेस नेताओं ने उनका पता बताने वाले को इनाम की घोषणा की है। यह बात जब साध्वी तक पहुंची तो उन्होंने ट्विटर के जरिए जबाब देते हुए कहा कि वह बीमार हैं और कांग्रेस की प्रताड़ना को झेल रही हैं।

प्रदेश के इस सियासी बयानबाजी को लेकर राजनीतिक सियासत जारी है। कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे और वर्तमान विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि ऐसे समय मे जब भोपाल कोरोना महामारी से रेड ज़ोन बना हुआ है। लोगों को अपनी सांसद से सबसे ज्यादा अपेक्षाएं है। ऐसे समय मे उनका अपने संसदीय क्षेत्र से बाहर होना और किसी तरीके की गतिविधि में शामिल नहीं होना सवाल खड़े करता है।

कांग्रेस के एक नेता ने भोपाल सांसद को ढूंढ कर लाने वाले को ₹5000 देने का ऐलान किया हैं। उन्होंने कहा लॉकडाउन 4 के लिए पूर्व सीएम और विपक्ष के नेता सहित तमाम अफसर और धर्मगुरु अपने सुझाव सरकार को दे चुके हैं, लेकिन भोपाल सांसद होने के बाद भी प्रज्ञा ठाकुर का कोई बयान या सुझाव नहीं आया। कोरोना वायरस से निपटने और लॉक डाउन को लेकर भी उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी। इसलिए सवाल उठ रहा है कि आखिर भोपाल सांसद कहा है? क्या वह गुमशुदा हैं? अगर ऐसा है तो उन्हें ढूंढ़कर लाने वाले को इनाम दिया जाएगा।

कांग्रेस के इस ऐलान की खबर जब सांसद प्रज्ञा ठाकुर तक पहुंची तो उन्होंने ट्विटर के जरिए जवाब दिया। उन्होंने लिखा कि मैं बीमार हूं। कांग्रेस की प्रताड़ना का दंश झेल रही हूं। कांग्रेस ने हमेशा साधु-संतों और महिलाओं का अपमान किया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co