भोपाल: अनलॉक-3 के 5वें दिन मिले 152 नए केस, मरीजों की संख्या हुई 7401

भोपाल कोरोना अपडेट: प्रदेश की राजधानी में खतरनाक वायरस का कहर तेजी से बढ़ता ही जा रहा है, भोपाल में आज फिर 152 नस केस सामने आये हैं।
भोपाल: अनलॉक-3 के 5वें दिन मिले 152 नए केस
भोपाल: अनलॉक-3 के 5वें दिन मिले 152 नए केसSyed Dabeer-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रतिदिन कोरोना के मरीज की बढ़त होती जा रही, आज फिर नए केस ने चौका दिया है। बता दें कि राजधानी भोपाल में कुछ दिनों से कोरोना वायरस का संक्रमण 100 के पार आंकड़े को छू रहा है। अगस्त के पहले दिन से भोपाल में तेजी से मरीज सामने आ रहे है। लॉकडाउन के बाद अनलॉक होने से मामले और तेजी से बढ़ते ही जा रहे है लगातार बढ़ती संख्या में राजधानी में कोरोना मरीज निकल रहे हैं।

आज भोपाल में एक बार फिर 152 नए केस सामने आए हैं :

इस महामारी से राजधानी में रोजाना ही तेजी से मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना की तेज रफ्तार में लॉकडाउन-अनलॉक के बीच आंकड़ों की बढ़त ने बढ़ायी चिंता। मिली जानकारी के मुताबिक आज भोपाल में सबसे ज्यादा152 नस केस सामने आए हैं। अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 7401 है। बढ़ते मामले को लेकर लापरवाही का ही परिणाम है कि रोजाना अलग-अलग क्षेत्रों में अब मरीज मिलना शुरु हो गए हैं।

भोपाल में चौथे दिन में मिले थे 150 नए मरीज

मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश की राजधानी भोपाल में फिर कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे है। कल राजधानी भोपाल में ऑनलॉक का चौथा दिन था कल भी राजधानी में 152 से पार नए मामले सामने आये थे। बता दें कि कल इसमें शामिल जीएमसी में तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव और जिसमें एक डॉक्टर भी थे। कल तक राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7525 हुई थी वही 4 की मौत होने से आंकड़ा 212 पर पहुंचा था।

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 37,298 पहुंची :

आपको बताते चलें कि राजधानी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से मचा हड़कंप वही अब तक प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ गया है, मध्यप्रदेश में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ गया है प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 37 हजार 298 हो गई है। बीते 24 घंटे में राज्य में 734 नए मरीज सामने आये हैं। वहीं अब मध्यप्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 8715 हो गई है16 संक्रमितों की मौत के बाद जान गंवाने वालों का आंकड़ा 962 तक पहुंचा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com