भोपाल में बढ़ता जा रहा कोरोना कहर, फिर मिले नए पॉजिटिव केस

भोपाल, मध्यप्रदेश : तेजी से बढ़ते घातक संक्रमण के बीच राजधानी की हालात चिंताजनक, आंकड़ा बढ़कर पहुंचा इतने पर...
भोपाल में 20 की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
भोपाल में 20 की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिवSocial Media

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की बम्पर बढ़त हो रही है प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते आंकड़ों ने चिंता बढ़ा दी है। मिली जानकारी के अनुसार भोपाल में आज फिर कोरोना मरीजों के नए पॉजिटिव केस मिले हैं, जिससे राजधानी में हड़कंप मचा हुआ है।

गुरुवार को 20 नए पॉजिटिव केस मिले :

मध्यप्रदेश के भोपाल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़त हो गई है, बता दें कि गुरुवार को जांच में भोपल में 20 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए। जानकारी के मुताबिक अशोका गार्डन इलाके में एक ही परिवार के 5 लोग संक्रमित पाए गए। वहीं अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 323 हो गई है।

भोपाल से बुधवार को मिली थी राहत वाली खबर :

बीते दिनों मध्य प्रदेश में ख़ुशी और गम दोनों रहा है एक तरफ 22 पुलिसकर्मियों सहित 44 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद भोपाल के चिरायु मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दे दी गई है। वहीं दूसरी तरफ शहर की लैब में हुए 300 टेस्ट में कोरोना के 12 नए मरीज मिले हैं, इस को मिलाकर बुधवार को कुल 15 नए मरीज सामने आए हैं।

बता दें कि नोवेल कोरोना वायरस मीडिया बुलेटिन के मुताबिक राज्य में अब तक कोरोना के संक्रमण से 83 लोगों की जान जा चुकी है। मध्य प्रदेश में कोरोना के अब तक 1687 मामले सामने आ चुके हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com