बिना टैक्स सैनिटाइजर बेचने के केस में कार्रवाई, मालिक समेत 3 गिरफ्तार

भोपाल, मध्यप्रदेश: बिना टैक्स सैनिटाइजर बेचने के केस में कार्रवाई करते हुए सोम ग्रुप के मालिक जगदीश अरोरा सहित तीन सीनियर एग्जीक्यूटिव को देर रात गिरफ्तार किया गया।
सोम ग्रुप के मालिक जगदीश अरोरा सहित तीन गिरफ्तार
सोम ग्रुप के मालिक जगदीश अरोरा सहित तीन गिरफ्तारSyed Dabeer-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक ओर कोरोना का संकट व्याप्त है तो वहीं संकटकाल के दौरान आपराधिक और अनावश्यक घटनाओं पर पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई की जा रही है इस माहौल में ही पुलिस ने 25 करोड़ के सैनिटाइजर बिना टैक्स बेचने के मामले में डीजीजीआई की कार्रवाई करते हुए सोम ग्रुप के मालिक जगदीश अरोरा सहित तीन सीनियर एग्जीक्यूटिव को देर रात गिरफ्तार किया है।

बिना टैक्स सैनिटाइजर बेचने के आरोप में की बड़ी कार्रवाई

इस संबंध में, राजधानी भोपाल की पुलिस ने 25 करोड़ का सैनिटाइजर बिना टैक्स बेचने के आरोप में सोम ग्रुप पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मालिक जगदीश अरोरा सहित तीन सीनियर एग्जीक्यूटिव को बीते देर रात हिरासत में लिया, जिसमें डायरेक्टर जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस( डीजीजीआई,) ने आरोप लगाते हुए कहा कि, बिना जीएसटी चुकाए 25 करोड़ रुपए का सैनिटाइजर बेच दिया था। बता दे कि, सैनिटाइजर पर 18% जीएसटी लगता है, लेकिन अरोड़ा ने कोरोना संकट के बाद बंद पड़ी डिजनरी में शराब की जगह सैनिटाइजर उत्पादन किया था।

सीजीएसटी एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई

इस संबंध में, पुलिस द्वारा मामले पर सोम डिस्टलरी के ठिकानों पर पिछले 1 सप्ताह से जांच चल रही थी। जहां सोम ग्रुप पर यह कार्रवाई सीजीएसटी एक्ट के सेक्शन 69 के तहत की गई है। वहीं 28 घंटे की पूछताछ के बाद जगदीश अरोरा जेपी अस्पताल में भर्ती है जिन्हें मेडिकल के लिए जेपी अस्पताल ले जाया गया था, जहां उनकी और उनके भाई की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com