अनलॉक 2.0 : राजधानी में संक्रमण की बढ़ती चेन, फिर मिले 44 नए मरीज

भोपाल, मध्यप्रदेश: राजधानी में कोरोना वायरस का कहर तेजी से अपने पैर पसार चुका है, अब फिर कोरोना के 44 नये मरीज मिलने से आँकड़ो में भी बढ़त।
अनलॉक 2.0 : राजधानी में फिर मिले 44 नए मरीज
अनलॉक 2.0 : राजधानी में फिर मिले 44 नए मरीजSyed Dabeer-RE

भोपाल, मध्य प्रदेश। मध्यप्रदेश में कोरोना मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अनलॉक 2.0 के बीच राजधानी से आये दिन कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। बता दें कि कोरोना वायरस का कहर तेजी से अपने पैर पसार चुका है। अब तक राजधानी में महामारी की चपेट में आकर दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्‍या तेजी से बढ़ गई है। वहीं फिर कोरोना के नये पॉजिटिव मरीज मिलने से आँकड़ो में भी बढ़त आयी है।

राजधानी में 44 नए केस मिले :

मध्यप्रदेश की राजधानी में कोरोना मरीज़ों की संख्या तेजी से बढ़ गई है। वहीं दिन प्रतिदिन इंदौर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में अब तेजी से इजाफा होता ही जा रहा है। बता दें कि राजधानी में बुधवार काे काेराेना संक्रमण के 44 नए मरीज मिले। दो मरीजों ने दम तोड़ दिया, जबकि 35 मरीज डिस्चार्ज हुए।

मध्यप्रदेश के सभी जिलों में कोरोना का हर दिन रिकार्ड बनता जा रहा है। बुधवार को भी 44 नए पाजिटिव मरीज मिले हैं, बता दें कि राजधानी में दो दिन में कुल 130 कोरोना मरीज मिले हैं। बुधवार को एक और भाजपा नेता को कोरोना पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग भाजपा नेता की कांटेक्ट हिस्ट्री निकाल रहे हैं।

आपको बताते चलें कि मिली जानकारी के मुताबिक अरेरा कॉलोनी से एक महिला, मैनिट संस्थान से जुड़े दो लोग, अरविंद विहार, बाग मुगलिया से दो लोग वही खानू गांव से संबंधित एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। बढ़ते मामलों के बीच अब तक मध्यप्रदेश में 16 हजार पार हो गए हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com