शासकीय होम्योपैथी चिकित्सालय से 46 कोरोना मरीज हुए डिस्चार्ज
शासकीय होम्योपैथी चिकित्सालय से 46 कोरोना मरीज हुए डिस्चार्जSocial Media

COVID-19: शासकीय होम्योपैथी अस्पताल से 46 कोरोना मरीज हुए डिस्चार्ज

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के शासकीय होम्योपैथी चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय से 46 कोरोना पॉजिटिव पूरी तरह स्वस्थ होकर आज अपने घर के लिए रवाना हुए।

राज एक्सप्रेस। कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के शासकीय होम्योपैथी चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय से 46 कोरोना पॉजिटिव पूरी तरह स्वस्थ होकर आज अपने घर के लिए रवाना हुए।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार यह सभी मरीज भोपाल के अलग-अलग स्थानों के हैं, जिन्हें पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

प्रधानाचार्य डॉ.एस के मिश्रा के अनुसार आज तक कोरोना संक्रमित कुल 72 व्यक्तियों को यहाँ के कोविड केयर सेंटर में आइसोलेशन के लिए भर्ती किया गया है। इनमें से 46 व्यक्ति पूरी स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं और 26 लोगों का उपचार किया जा रहा है। पिछले 24 घंटो में 14 नवीन व्यक्तियों को यहां लाया गया है। उन्होंने बताया बिना लक्षण वाले और माइल्ड श्रेणी के कोविड संक्रमित लोगो पर अन्य श्रेणी के संक्रमित व्यक्तियों की बजाय अधिक ध्यान देना जरूरी है। आम तौर पर इनमे कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं दिखाई देते और इस तरह ये अनजाने में ही सामुदायिक संक्रमण के वाहक बन जाते हैं।

उन्होंने बताया कि शासकीय होम्योपैथी चिकित्सा महाविद्यालय एवम् चिकित्सालय में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की अच्छी देखभाल की जाती है। अच्छे खानपान के साथ शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आर्सेनिक एल्ब ब्रायोनिया, कैंफर, सिपिया, पल्साटिला, सल्फर और लाईकोपोडियम दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अच्छे खानपान से खुद की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए और अपने शरीर को कोरोना से लड़ाई लिए तैयार रखे। उन्होंने डिस्चार्ज हुए सभी व्यक्तियों से अपने आसपास और संबंधियों को कोरोना के इलाज के लिए जागरूक करने की अपील की।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। सिर्फ शीर्षक में बदलाव किया गया है। अतः इस आर्टिकल अथवा समाचार में प्रकाशित हुए तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com