राजधानी में ऑक्सीजन की कमी से 5 मरीजों की मौत, कोविड अस्पतालों में मची भगदड़

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी की खबरे लगातार सामने आने लगी हैं, अब मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ऑक्सीजन की कमी से पांच मरीजों की मौत हो गई है।
ऑक्सीजन की कमी से 5 मरीजों की मौत
ऑक्सीजन की कमी से 5 मरीजों की मौतSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। एक तरफ जहां मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू हो गई है वही इस गंभीर संकट के बीच अब मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन की कमी की खबरें लगातार सामने आने लगी हैं, हालात ये हैं कि ऑक्सीजन की कमी के कारण कई जिलों में लगातार कोरोना संक्रमितों की मौत हो रही हैं। अब मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ऑक्सीजन की कमी से पांच मरीजों की मौत हो गई है, अस्पताल में मचा हंगामा।

भोपाल में 5 लोगों की ऑक्सीजन न मिलने से मौत :

मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को एमपी नगर के सिटी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते एक दिन में चार मरीजों की मौत हो गई, मरने वालों में 30 साल के सौरभ गुप्ता, 35 साल के तुषार, 60 साल की उर्मिला जैन और आशा पटेल हैं वही करोंद के पीजीबीएम अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं मिलने से महिला की भी मौत हो गई।

भोपल में 20 से ज्यादा कोविड अस्पतालों में भगदड़ मची :

बता दें कि शिवराज सरकार ने एक दिन पहले ही कहा था कि मध्य प्रदेश में ऑक्सीजन पर्याप्त है, इसके अगले ही दिन ऑक्सीजन की कमी की खबरें आने लगीं वहीं, भोपाल के 20 से ज्यादा अस्पतालों में ऑक्सीजन को लेकर अफरा-तफरी मची रही, मिली जानकारी के मुताबिक एविसेना अस्पताल, आरोग्य निधि अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी होने से आनन-फानन में परिजनों ने अपने-अपने मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया, लेकिन रात की अफरा-तफरी के बाद सुबह खबर आई कि 5 मरीजों की मौत हो गई है।

कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में इस लापरवाही पर कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा कि शहर में कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई नहीं होने की शिकायतें मिली थी, उनको समय पर सिलेंडर भेजे गए, यदि किसी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से मौत हुई है तो उसकी जांच कराएंगे। बताते चलें कि, अप्रैल को भोपाल में संक्रमण दर 28% पर पहुंच गई वहीं, 24 घंटे में 5200 सैंपल जांच के लिए भेज गए थे, जिनमें से 1456 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और 5 लोगों की मौत भी हो गई।

कांग्रेस ने सरकार को घेरा-

बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण ने जहां पैर पसार लिए हैं वहीं संक्रमण के बढ़ते मामलों के साथ ऑक्सीजन की कमी से हो रही मौतों पर सियासत में बवाल होने लगा है, इस बीच फिर कांग्रेस ने सरकार को घेरा, ट्वीट कर कहा- शिवराज दमोह में चुनाव प्रचार कर रहे और राजधानी में ऑक्सीजन की कमी से 5 की मौत, महामारी में विधायक ख़रीदकर मुख्यमंत्री बने शिवराज ने बेशर्मी के सभी कीर्तिमान अपने नाम करते हुये जनता को मौत के मुहाने पर ला दिया है। शिवराज जी, ये कैसी कुर्सी हवस है..? लोग मर रहे हैं, आप चुनाव पर्यटन मे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com