कोरोना अपडेट: राजधानी में फिर कोरोना की बढ़त, 18 मरीज हुए स्वस्थ

भोपाल, मध्यप्रदेश: राजधानी में पहले की तरह ही कोरोना का कहर जारी रहा जहां नए 53 मामले मिले तो वहीं 18 मरीज जंग जीतकर घर गए।
राजधानी में फिर कोरोना की बढ़त
राजधानी में फिर कोरोना की बढ़तSyed Dabeer-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेशभर में कोरोना अब तेजी से अपने पैर पसार चुका है, जिसके साथ ही प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के संकट से चारों तरफ हड़कंप मचा हुआ है। कोरोना की चपेट में सबसे ज्यादा मध्यप्रदेश के इंदौर, भोपाल है। जहां प्रति दिन मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच अनलॉक फेज टू के तीसरे दिन यानी शुक्रवार को भी राजधानी में पहले की तरह ही कोरोना का कहर जारी रहा जहां नए 53 मामले मिले तो वहीं, 18 मरीज जंग जीतकर घर गए।

राजधानी में कोरोना का कहर रहा जारी

इस संबंध में, प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार को कोरोना के जहां 53 नए मरीज मिले तो वहीं 18 मरीज चिरायु अस्पताल से स्वस्थ्य होकर घर लौटे। जहां शुक्रवार को एक ही परिवार के 10 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तो वहीं एस बी आई ब्रांच से जुड़े 2 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, वहीं गर्ल्स हॉस्टल कैंसर अस्पताल से एक संक्रमित मिली, बैरागढ़ क्षेत्र से जुड़े हुए 4 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, मैनिट से 2 लोग फिर कोरोना संक्रमित हुए। बता दें कि, राजधानी में कोरोना का नया हॉट स्पॉट इब्राहिम गंज टाउन बन गया है।

अब तक मप्र में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 14,240

मध्यप्रदेश में कोरोना मरीज़ों की लगातार बढ़ रही है तादाद, बता दें कि तमाम कोशिशों के बावजूद भी मध्यप्रदेश में कोरोना के कहर से अस्थिर बनी हुई है। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना मरीज़ों की संख्या बढ़कर 14,240 हो गयी है, वहीं प्रदेश में कुल 586 की मौत हो चुकी हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com