भोपाल में 86 नए कोरोना केस,मप्र का दूसरा सबसे बड़ा हॉटस्पॉट इब्राहिमगंज

भोपाल, मध्यप्रदेश: भोपाल में 86 नए केस आने से मची खलवली, इब्राहिमगंज प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है।
भोपाल में 86 नए कोरोना केस
भोपाल में 86 नए कोरोना केसSyed Dabeer-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश की राजधानी भोपाल में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के प्रकोप से चारों तरफ हड़कंप मचा हुआ है, इस समय राजधानी में कोरोना बड़ी तेज़ी से रफ्तार पकड़ रहा है। इसी के साथ मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल में 86 नए कोरोना केस ने चौंका दिया है।

राजधानी में दूसरी बार 86 नए केस मिले :

शनिवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक दिन में 86 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आपको बताते चलें कि भोपाल में ये रिकॉर्ड बना है, दूसरी बार 86 नए केस मिले हैं इससे पहले मंगलवार को 86 कोरोना संक्रमित मिले थे। बढ़ते मामलों में अब तक राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3503 पर पहुंच गई है।

सैनिक कॉलोनी से आये 9 केस :

मिली जानकारी के मुताबिक बता दें कि तेजी से बढ़ते मामलों में राजधानी के सैनिक कॉलोनी बैरागढ़ में 9 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, वहीं राजधनी में अब तक कुल 116 की मौत हो चुकी है। लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए अब प्रदेश में 31 जुलाई तक हर रविवार को लॉकडाउन रहेगा।

प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा हॉटस्पॉट इब्राहिमगंज घोषित :

बता दें कि भोपाल के हनुमानगंज क्षेत्र के इब्राहिमगंज प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है। भोपाल के हनुमानगंज क्षेत्र के इब्राहिमगंज क्षेत्र में तेजी से मामले सामने आ रहे हैं संकट में इसी स्थिति को देखते हुए 12 जुलाई से 19 जुलाई तक लॉक डाउन करने के आदेश जारी कर दिए हैं, इब्रहिम गंज क्षेत्र में 12 जुलाई सुबह 5 बजे से 19 जुलाई रविवार रात्रि 10 बजे तक क्षेत्र की सीमाएं सील रहेंगी, किसी भी व्यक्ति को घर से निकलने की अनुमति नहीं होगी, मेडिकल आपातकाल को छोड़कर दुकानें और संस्थान बन्द रहेंगे।

भोपाल कलेक्टर ने ट्वीट कर कहा-

केवल इब्रहिमगंज क्षेत्र में 12 जुलाई से 7 दिन का लॉकडाउन पूरे भोपाल में लॉकडाउन नहीं होगा। पूर्व में जारी आदेश अनुसार दुकानें खोली जा सकेंगी, भोपाल में केवल एक दिन रविवार को शासन के निर्देशानुसार रहेगा लॉकडाउन।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co