बैरागढ़ के चंचल चौराहे पर आइसक्रीम की दुकान में लगी आग, मची अफरा-तफरी
हाइलाइट्स-
आज सुबह आग लगने की घटना आई सामने
बैरागढ़ के चंचल चौराहे पर आइसक्रीम की दुकान में लगी आग
आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियां
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की सूचना
भोपाल, मध्य प्रदेश। एमपी की राजधानी भोपाल (Bhopal) से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर यह है कि, भोपाल के बैरागढ़ में आइसक्रीम की एक दुकान में आग लग गई है। आग लगने की खबर सामने आते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बैरागढ़ के चंचल चौराहे पर आइसक्रीम की दुकान (जगदीश कोल्ड्रिंक्स) में आग लग गई। आग लगने की जानकारी सामने आने के बाद इसकी सूचना प्रशासन और दमकल विभाग को दी गई।
सूचना मिलते ही घटनास्थल पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने का कार्य शुरू किया। दुकान में ये आग रात 4:00 बजे लगी थी, जिसके बाद दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
कहा जा रहा है कि, आग से दुकान में लगे मीटर और एसीपी सहित लाखों का माल जलकर खाक हो गया। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है और आग से किसी व्यक्ति को नुकसान होने की जानकारी सामने आई नहीं आई।
बताते चलें कि, इससे पहले भी मध्य प्रदेश में आगजनी घटनाएं सामने आ चुकी है। हाल ही में बीते दिन जबलपुर के रिछाई स्थित ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में अचानक आग भड़क गई थी। आग लगने से फैक्ट्री में रखे दो गैस सिलेण्डर ब्लास्ट हो गए थे। करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे-
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।