Bhopal: खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर में लगी आग, एक व्यक्ति मामूली रूप से झुलसा

भोपाल, मध्यप्रदेश। भोपाल के निशातपुरा क्षेत्र में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई, इस हादसे में खाना बना रहे तोरण कुशवाह मामूली रूप से झुलस गए।
Bhopal: खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर में लगी आग
Bhopal: खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर में लगी आगSocial Media

हाइलाइट्स :

  • मामला भोपाल के निशातपुरा क्षेत्र स्थित शिवनगर का

  • खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में लगी आग

  • आग लगने से खाना बना रहे तोरण मामूली रूप से झुलसे

  • आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी के कई जिलों से लगातार अग्निकांड की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिसके चलते एक और मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) से सामने आया है। राजधानी भोपाल के निशातपुरा क्षेत्र में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई।

खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग :

ये मामला निशातपुरा क्षेत्र स्थित शिवनगर का हैं। एमपी की राजधानी भोपाल के निशातपुरा क्षेत्र स्थित शिवनगर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लग गई, वहीं खबर मिली हैं कि इस हादसे में खाना बना रहे तोरण कुशवाह मामूली रूप से झुलस गए हैं।

आग लगने से छत पर पहुंचे सभी किरायदार :

आग लगते ही घर में रह रहे किरायदार तुरंत छत पर पहुंचे जहां कुछ महिलाओं ने दूसरी छतों पर उतर कर खुद को सकुशल बचा लिया है। वहीं आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे फायर फाइटर पंकज यादव ने आग पर पाया काबू। बता दें कि स्थानीय लोगों से सहयोग से बड़ा हादसा टल गया।

आपको बताते चलें कि, प्रदेश में अप्रत्याशित घटनाओं का सिलसिला तो जारी रहता है जिसके चलते कई खबरें सामने आती रहती हैं। इससे पहले भी आग की कई घटनाएं अब तक सामने आ चुकी हैं। 7 अक्टूबर को ही मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हमीदिया अस्पताल के निर्माणाधीन भवन में आग लग गई थी, आग की सूचना दमकल विभाग व पुलिस को दी गई, हालांकि, इस घटना में किसी तरह जनहानि नहीं हुई थी। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- हमीदिया हॉस्पिटल के निर्माणाधीन भवन में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com