महिला को बंधक बनाकर लूटी अस्मत
महिला को बंधक बनाकर लूटी अस्मतSocial Media

भोपाल: महिला को बंधक बनाकर लूटी अस्मत, आरोपी गिरफ्तार

भोपाल, मध्यप्रदेश: महिला को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है, जिसमें महिला की शिकायत पर कार्यवाही कर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्त में लिया है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक ओर जहां कोरोना का संकटकाल चल रहा है वहीं दूसरी ओर अप्रत्याशित घटनाएं भी सामने आती जा रही हैं इस बीच ही राजधानी भोपाल से आरोपी द्वारा महिला को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है, जिसमें महिला की शिकायत पर कार्यवाही कर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्त में लिया है।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला राजधानी भोपाल के कोलार क्षेत्र का है, जहां एक होम ट्यूटर महिला को बंधक बनाकर पीटने,और बलात्कार करने की वारदात हुई है। घटना के मुताबिक आरोपी दंपति सत्य नाराण पटेरिया की पत्नी प्रियंका को डी-सेक्टर सर्वधर्म उनके निवास पर पीड़ित महिला पढ़ाने जाती थी। जहां 42 वर्षीय पीड़ित महिला जहांगीराबाद क्षेत्र की रहने वाली है। आरोपी की पत्नी प्रियंका निजी कॉलेज में बी.एड की पढ़ाई कर रही है। तो वहीं आरोपी सत्य नारायण पटेरिया वैटनरी विभाग में उच्च पद पर कार्यरत हैं।

उधारी वापस लेने के लिए वारदात को दिया अंजाम

बताते चलें कि, पीड़िता ने एक दिन बेटी के इलाज के लिए रकम की जरुरत का हवाला देकर दो लाख रूपए आरोपी दंपति से उधार लिए थे। पीड़िता का पति फोटो ग्राफर है उसकी एक बेटी है, जो अपंग (माज़ूर) है। जहां आरोपी दंपति ने पीड़िता को बात करने के बहाने अपने घर बुलाया था, उसको बंधक बनाकर आरोपी ने दुष्कर्म किया और वहीं किसी भी हाल में दो लाख की रकम लौटाने का दबाव बनाते हुए महिला के साथ की मारपीट भी की गई, किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूटकर महिला ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस द्वारा मामले पर कार्यवाही जारी

इस संबंध में, पुलिस ने तुरंत मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही शुरू की। जिसमें आरोपी को गिरफ्तार किया गया वहीं महिला आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने आरोपी पर महिला को बंधक बनाकर पीटने, बलात्कार करने और धमकाने का प्रकरण दर्ज किया है। कार्यवाही में आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक अंजना धुर्वे, उप निरीक्षक श्वेता शर्मा और उपनिरीक्षक गजेन्द्र जौहरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com