फरार आरोपी आया गिरफ्त में
फरार आरोपी आया गिरफ्त मेंSocial Media

भोपाल: एडमीशन के नाम पर धोखाधड़ी केस, फरार आरोपी आया गिरफ्त में

भोपाल, मध्यप्रदेश: चिरायु मेडिकल कॉलेज मे एडमीशन के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला 09 साल से फरार आरोपी मनोरंजन जोशी को हनुमानगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार।

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना संकटकाल के बीच अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भोपाल जोन श्री उपेंद्र जैन, पुलिस उप महानिरीक्षक भोपाल शहर श्री इरशाद वली के दिशा निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक उत्तर श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा विगत कई वर्षो से लंबित अपराधों में फरार आरोपियोॆ की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने तथा प्रकरणोॆ की विवेचना कार्यवाही पूर्ण करने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं। प्राप्त निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन 3 श्री रामसनेही मिश्रा , नगर पुलिस अधीक्षक श्री गोपाल सिंह चौहान द्धारा महेन्द्र सिंह ठाकुर थाना प्रभारी थाना हनुमानगंज को टीम गठित कर फरार आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु निर्देशानुसार कार्यवाही करने अवगत कराया गया।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी अजय पाटिल पिता प्रहलाद पाटिल निवासी म.नं. 20 जती कालोनी एक्सटेन्सन रामबाग इन्दौर व मनोरंजन जोशी पिता मातालाल जोषी उम्र 47 साल निवासी म.नं. 172 अपूर्व हास्पीटल मनासा नीमच ने फरियादी जयपुर निवासी रूपशीला बाजपेई को उनकी पुत्री का चिरायु मेडिकल कॉलेज मे एडमीशन कराने का झॉसा देकर 6,51,500 रूपये व फरियादी के पुत्री की हायर सेकन्ड्री व हाई स्कूल की मूल मार्कशीट लेकर धोखाधड़ी की थी जिस पर प्रकरण में आरोपी अजय पाटिल की पूर्व में गिरफ्तारी की जा चुकी है, आरोपी मनोरजंन जोशी घटना दिनांक से फरार था ।

टीम गठित कर की गिरफ्तारी

प्राप्त निर्देशों के पालन में महेन्द्र सिंह ठाकुर थाना प्रभारी थाना हनुमानगंज, भोपाल द्वारा विगत 09 वर्षो से लंबित धोखाधड़ी के प्रकरण में फरार आरोपी मनोरंजन जोशी पिता मातालाल जोशी उम्र 47 साल अपूर्व हॉस्पिटल मनासा नीमच की तलाश पतारसी करने तथा आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने सउनि. राजेश तिवारी के कुशल नेतृत्व मे टीम गठित कर रवाना की गई आरोपी का स्थाई निवास पता मनासा नीमच मे काफी समय से रहना नहीं पाया जाने एवं सउनि. राजेश तिवारी द्वारा सूझबूझ से आरोपी मनोरंजन जोशी के वर्तमान पता म.नं. 102 अनुराग नगर एच.एन. गुप्ता का मकान थाना लसूडिया इन्दौर की जानकारी प्राप्त कर आरोपी का पकड़ने दबिश दी गई जहॉ आरोपी मनोरंजन जोशी के मिलने पर वर्ष 2011 में पंजीबद्ध अपराध क्र.569/11 धारा 420 भादवि. में विधिवत गिरप्तार किया गया, जिसे आज माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।

निभाई सराहनीय भूमिका

वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन में की गई उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ठाकुर, सउनि. राजेश तिवारी, प्र.आर.749 लोकेश जोशी, आर.अषोक तिवारी, आर.3441 विनोद नागर, आर.1351 कृपाशंकर गौतम की मुख्य भूमिका रही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co