कार्यवाहक राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज पहुंचेंगी भोपाल, करेंगी शपथ ग्रहण

भोपाल, मध्यप्रदेश : कार्यवाहक राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भोपाल पहुंचेंगी। जिसके बाद राजभवन में समस्त नेताओं और मंत्रियों की उपस्थिति में शपथ ग्रहण करेंगी।
कार्यवाहक राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पहुंचेंगी भोपाल
कार्यवाहक राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पहुंचेंगी भोपालSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक तरफ कोरोना का संकट व्याप्त है वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक जगत में मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद के बीच प्रदेश के राज्यपाल को लेकर भी चर्चाएं की जा रही है इस प्रक्रिया में आज यानि बुधवार को बतौर कार्यवाहक राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भोपाल पहुंचेंगी। जिसके बाद राजभवन में समस्त नेताओं और मंत्रियों की उपस्थिति में शपथ ग्रहण करेंगी। स्टेट हैंगर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनकी अगवानी करेंगे।

राज्यपाल लालजी टंडन की अनुपस्थिति की वजह से लिया फैसला

इस संबंध में, राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को मध्य प्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। बताया जा रहा कि खराब सेहत के कारण मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के छुट्टी पर होने के कारण राष्ट्रपति ने आनंदीबेन पटेल को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

राजभवन के सभागार में करेगी शपथ ग्रहण

इस संबंध में, बताया जा रहा है कि, प्रदेश की कार्यवाहक राज्यपाल पटेल दिन में साढ़े तीन बजे के बाद राजधानी भोपाल पहुंचेंगी। जिसके बाद राजभवन के सांदीपनी सभागार में राज्यपाल का शपथ ग्रहण समारोह होगा। बता दें कि वे लखनऊ से विशेष विमान से यहां आएंगी। जिनकी अगवानी स्टेट हैंगर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनकी अगवानी करेंगे। बता दें कि, आनंदी बेन का शपथ ग्रहण समारोह शाम साढ़े चार बजे राजभवन के सांदीपनी सभागार में होगा। जिस सम्बन्ध में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों की राजभवन के अफसरों के साथ बैठक भी हो चुकी है।

अस्वस्थता के चलते भर्ती हैं राज्यपाल टंडन

आपको बताते चलें कि, खराब सेहत के बाद मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन को बीते दिनों लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। बता दें कि लालजी टंडन (85) को 11 जून को सांस की दिक्कत और बुखार आने पर मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में भर्ती कराया गया था , अब सूत्रों के मुताबिक उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। हालिया रिपोर्ट में उन्हें अस्वस्थ होने के चलते दोबारा वेंटिलेटर पर रखा गया था, जिसके बाद अब हालत स्थिर बताई जा रही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com