MP के शिक्षित युवाओं का इंतजार खत्म,राज्य सेवा परीक्षा का विज्ञापन हुआ जारी
भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का असर जहां अब तक कभी कम तो कभी ज्यादा बना हुआ है वहीं दूसरी तरफ कोरोना संकटकाल में नौकरी की आस लगाए बैठे शिक्षित युवाओं के लिए अब खुशखबरी मिलना शुरू हुई है जिसके साथ जहां कई परीक्षाओं के विज्ञापन जारी किए जा रहे हैं वहीं अब एमपी पीएससी ने राज्य सेवा परीक्षा-2020 का विज्ञापन जारी कर दिया।
दो शिफ्ट में आयोजित होगी एमपी पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा
इस संबंध में बताते चलें कि, साल के अंत में एमपी पीएससी ने भी परीक्षा का विज्ञापन जारी कर दिया है जिसके तहत 235 पदों पर प्रारंभिक परीक्षा 11 अप्रैल 2021 को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। जिसमें पहला प्रश्नपत्र सामान्य अध्ययन और दूसरा सामान्य अभिरुचि परीक्षण का होगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 11 जनवरी से शुरू होगी। वही 10 फरवरी की रात 12 बजे तक आवेदन हो सकेंगे, जबकि त्रुटि सुधार 15 जनवरी से 12 फरवरी तक होगा। जहां उम्र की गणना को लेकर बात की जाए तो अभ्यर्थियों की उम्र की गणना 1 जनवरी 2021 से की जाएगी।
कोरोना संकट और ओबीसी आरक्षण केस के कारण टली थी परीक्षाएं
इस संबंध में आपको बताते चलें कि, प्रदेश में कोरोना संकट और ओबीसी आरक्षण का मामला कोर्ट में होने के कारण ये सभी परीक्षाएं बार-बार टल रही थी, तो वहीं खाली पदों की संख्या को लेकर भी जानकारी देर से ही तैयार हुई। जिसके बाद अब परीक्षा आयोजित करने का कार्यक्रम तय हुआ है। बता दें कि, पीएससी को 2021 में 40 से ज्यादा परीक्षाएं लेना होगी। इनमें 2019 की ही दर्जनभर से ज्यादा परीक्षाएं हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।