PC शर्मा के 'रात्रि कर्फ्यू' वाले बयान पर कृषि मंत्री का पलटवार, कही ये बात

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर जारी है, अब कृषि मंत्री कमल पटेल ने पीसी शर्मा के बयान पर किया पलटवार।
PC शर्मा के बयान पर कृषि मंत्री का पलटवार
PC शर्मा के बयान पर कृषि मंत्री का पलटवारPriyanka Yadav-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है वही इंदौर और भोपाल में कोरोना वायरस के आंकड़े रोजाना तेजी से बढ़ रहे हैं एवं घातक कोरोना वायरस मरीजों की तादाद में इजाफा हो रहा है। दूसरी तरफ इस बीच नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर जारी है, अब कृषि मंत्री ने पीसी शर्मा के बयान पर किया पलटवार।

बता दें कि शुक्रवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को‌ निर्देश देते हुए कहा था कि यदि अगले 3 दिन में कोरोना के केस‌ कम नहीं हुए तो 8 मार्च से भोपाल और इंदौर में रात्रि कर्फ्यू लगा दिया जाएगा, इस बीच 'रात्रि कर्फ्यू' को लेकर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बयान दिया था

'रात्रि कर्फ्यू' को लेकर पूर्व मंत्री PC शर्मा ने दिया था ये बयान :

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि कोरोना के बढ़ते मामलों में 'रात्रि कर्फ्यू' लगाने से क्या होगा? क्या रात में कोरोना को दिखता नहीं है, कोरोना कादर खान हो जाता है क्या! पीसी शर्मा बोले नाईट कर्फ्यू लगे तो शराब की दुकानें भी 8 बजे बंद होनी चाहिए।

PC शर्मा के बयान का कृषि मंत्री ने किया पलटवार :

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के 'नाइट कर्फ्यू' को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा- "कोरोना को मजाक बनाना बिल्कुल ठीक नहीं है, पीसी शर्मा तो खुद ही कादर खान जैसे लगते हैं"

आपको बताते चलें कि ब्रिटेन के नए कोरोना स्ट्रेन के मध्यप्रदेश में दस्तक देने के बाद अब भोपाल और इंदौर में एक बार फिर नाइट कर्फ्यू लगने जा रहा है, कल हुई कोरोना की समीक्षा बैठक में सीएम ने कहा कि अगर आगामी तीन दिनों में कोरोना मरीाजों की संख्या में गिरावट नहीं आती है तो 8 मार्च से नाइट कर्फ्यू लगा दिया जाएगा। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें- कोरोना के प्रकरणों में कमी नहीं आई तो इन जिलों में लगेगा रात्रि कर्फ्यू

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com