बड़ी खबर: राजाभोज एयरपोर्ट पर युवक के बैग से मिला जिंदा कारतूस, मचा हड़कंप
भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक ओर सरकार द्वारा कई योजनाओं पर कार्य जारी है तो वहीं दूसरी तरफ कई अप्रत्याशित घटनाएं सामने आती जा रही हैं इस बीच ही आज यानि शुक्रवार को एक युवक के बैग से जिंदा कारतूस बरामद मिला है।
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला राजधानी के राजाभोज एयरपोर्ट का है जहां युवक इंडिगो फ्लाइट से दिल्ली जा रहा था। फ्लाइट में चढ़ने से पहले CISF की जांच में युवक के बैग से जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि, युवक भोपाल से दिल्ली जा रहा था।
पुलिस ने मामला किया दर्ज
इस संबंध में, मामले के तहत CISF ने युवक को गांधीनगर पुलिस के हवाले कर दिया है। फिलहाल थाना पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आपको बताते चलें कि, इससे पहले भी कई इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।