भोपाल : दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक ओवरटेक करने के प्रयास में बाइक सवार की मौत

भोपाल, मध्यप्रदेश: राजधानी के शाहपुरा थाना क्षेत्र से दर्दनाक सड़क हादसे में बावड़िया ओवर ब्रिज पर क्रेशर कंपनी के ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया।
ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में बाइक सवार की मौत
ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में बाइक सवार की मौत Deepika Pal-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी का प्रकोप जहां बढ़ते संक्रमण के साथ अब भी जारी है तो वहीं संक्रमण काल के बीच कई अप्रत्याशित घटनाओं के साथ दर्दनाक सड़क हादसों की खबरे सामने आती जा रही हैं, इस बीच राजधानी के शाहपुरा थाना क्षेत्र से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर मिली है जहां बावड़िया ओवर ब्रिज पर क्रेशर कंपनी के ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया। बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई वहीं ट्रक चालक भागने में कामयाब हुआ है। जहां ट्रक ड्राइवर द्वारा बागसेवनिया थाने पहुंचकर सरेंडर करने की खबर मिली है।

कैसे हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, यह सड़क हादसा शाहपुरा क्षेत्र का है जहां हादसे में एक युवक की मौत हो गई। बताते चलें कि, आज रविवार सुबह करीब 10:00 बजे मृतक राहुल पिता किशोर नागले बाइक पर मनीष उईके के साथ शाहपुरा से बागसेवनिया के लिए निकला था। जहां बाइक मनीष चला रहा था। जहां वे दोनों दाना पानी रेस्टोरेंट के पास से बावड़ियां ओवर ब्रिज के ऊपर आए। जहां उनके आगे-आगे एक ट्रक जा रहा था उसी दौरान जल्दबाजी में मनीष ने ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया। जिसमें वह बाइक पर नियंत्रण नहीं रख पाया और बाइक समेत ट्रक के नीचे आ गया। हादसे के दौरान मनीष बाइक से उछलकर नीचे गिर गया। ट्रक के नीचे आने से मौत हो गई। बता दें कि, वीर सावरकर ब्रिज पर भी सड़क हादसा घटित हुआ है।

वीर सावरकर ओवर ब्रिज पर भी हादसा
वीर सावरकर ओवर ब्रिज पर भी हादसाRaj Express

पुलिस घटनास्थल पर पहुंची

इस संबंध में , जहां हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई थी। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में लेते हुए उसे थाने में जमा करवा दिया। बताते चलें कि मृतक राहुल हबीबगंज में रहता था और वह प्राइवेट काम करता था। बता दें कि, मृतक की बहन ने घटना की सूचना शाहपुरा थाने पहुंचकर दी। बताया जा रहा है कि, मृतक राहुल की माता-पिता की मौत हो चुकी है। उसका एक बड़ा भाई मुंबई में रहता है। वह वहीं काम करता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co