नए आदेश के साथ खुल सकती हैं दुकानें, बैठक में हुई चर्चा

मध्यप्रदेश में कोरोना संकट के बीच बैरागढ़ के व्यापारियों ने हुजूर विधायक से दुकान खोलने को लेकर बातचीत की , जिसके बाद इस मुद्दे पर विचार कर कलेक्टर आदेश जारी कर सकते हैं।
नए आदेश के साथ खुल सकती है दुकानें
नए आदेश के साथ खुल सकती है दुकानेंSocial Media

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में कोरोना संकट के बीच संक्रमित मरीजों का आंकड़ा जहा बढ़ता ही जा रहा है वहीं सरकार द्वारा लॉक डाउन के चौथे चरण में नई रियायतें दी गई हैं, जिसे लेकर आज यानि मंगलवार को बैरागढ़ के व्यापारियों ने हुजूर विधायक से दुकान खोलने को लेकर बातचीत की , जिसके बाद इस मुद्दे पर विचार कर कलेक्टर आदेश जारी कर सकते हैं।

दुकान खोलने को लेकर व्यापारियों ने की चर्चा

इस सम्बन्ध में, बैरागढ़ क्षेत्र के कपड़ा बर्तन और गोल्ड शोरूम के व्यापारी ने हुजूर विधायक से लाक डाउन के दौरान दुकानें खोलने को लेकर बातचीत की। जिसमें चर्चा के दौरान व्यापारियों ने शासन द्वारा बनाए गए सभी नियमों का पालन करते हुए दुकान खोलने को लेकर सप्ताह में 2 दिन बंद रखने पर जताई सहमति जताई साथ ही सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक ही बाज़ार खोलने की बात कही गई है।

व्यापारियों को उठाना पड़ रहा है भारी नुकसान

बता दें कि, लॉक डाउन में क्षेत्र की दुकानें और मार्केट 2 माह से भी ज्यादा दिनों तक बंद होने के कारण व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। साथ ही इंदौर के बाद बैरागढ़ कपड़े के कारोबार में दूसरे नंबर की मंडी होने के साथ ही आसपास के 200 किलोमीटर के क्षेत्र में कपड़े का व्यापार होता है ।

कलेक्टर कर सकते हैं आदेश जारी

इस सम्बन्ध में, दुकानें खोलने को लेकर शाम तक राजधानी भोपाल के कलेक्टर तरुण पिथौड़े द्वारा नया आदेश जारी किया जा सकता है जिसे लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में डीआईजी कलेक्टर एसडीएम और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com