MP में विदेशी पटाखों की बिक्री पर लगा प्रतिबंध, कलेक्टर ने किया आदेश जारी

भोपाल, मध्यप्रदेश: कलेक्टर अविनाश लवानिया ने आदेश जारी किया है जहां प्रदेश में विदेशी पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
MP में विदेशी पटाखों की बिक्री पर लगा प्रतिबंध
MP में विदेशी पटाखों की बिक्री पर लगा प्रतिबंधSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना वायरस का संकट जहां अब थमता जा रहा है वहीं दूसरी तरफ संकटकाल के बीच दिवाली से पहले कलेक्टर अविनाश लवानिया ने आदेश जारी किया है जहां प्रदेश में विदेशी पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिसमें केंद्र के आदेश के बाद गृह विभाग ने कलेक्टरों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए थे। इसके साथ ही नई गाइडलाइन भी जारी की गई है जिसके साथ कोरोना के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।

पटाखों की बिक्री को लेकर आदेश जारी

इस संबंध में, कलेक्टर लवानिया द्वारा जारी आदेश में विदेशी पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लग गया है वहीं यदि कोई भी व्यापारी विदेशी पटाखे बेचते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए तत्काल लाइसेंस निरस्त कर दिए जाने की बात भी कही है। इसके साथ ही केवल मेड इन इंडिया पटाखे और आतिशबाजी की सामग्री ही बेची जाएगी।

MP में विदेशी पटाखों की बिक्री पर लगा प्रतिबंध
MP में विदेशी पटाखों की बिक्री पर लगा प्रतिबंधSocial Media

कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने के दिए निर्देश

इस संबंध में, कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश जारी किए हैं। जिसमें कहा कि, बिना मास्क वाले व्यक्तियों को पटाखा विक्रय ना हो इसका भी दुकानदारों को निर्देश दें। अस्थाई पटाखा दुकानों को इस प्रकार से लगवाया जाए कि कोविड-19 संक्रमण से बचा जा सके। इसे लेकर बताया जा रहा है कि, प्रदेश के गृह विभाग का ये आदेश चार दिन पहले निकला था, लेकिन इसे उपचुनाव को देखते जारी नहीं किया गया था। अब इसे जारी कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षकों को भी निर्देशित किया गया है।

आदेश में कही गई ये बात

इस संबंध में आदेश के तहत नई गाइडलाइन के अनुसार कई बिंदु शामिल किए गए हैं जिनका पालन करना अनिवार्य होगा।

किसी व्यापारी के पास 125 डेसीबल से अधिक आवाज वाले पटाखे मिले तो पुलिस और जिला प्रशासन उन दुकान को तत्काल सील करें।

पटाखा व्यापारी 125 डेसीबल से अधिक आवाज वाले पटाखे पर लगाई रोक

पीसीबी पटाखों से हो रहे प्रदूषण की जांच करें।

ब्रांडेड कंपनी के पटाखे ही व्यापारी बेचें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co