उपचुनाव जीतने के लिए BJP का मंथन शुरू, भोपाल बैठक में एकजुटता का दिया संदेश

भोपाल, मध्यप्रदेश : आगामी उपचुनाव को लेकर बीजेपी की विशेष बैठक भाजपा कार्यालय में आयोजित हुई जहां पर उपचुनाव को लेकर चर्चाओं का दौर जारी रहा।
उपचुनाव जीतने के लिए BJP का मंथन शुरू
उपचुनाव जीतने के लिए BJP का मंथन शुरूSocial Media

भोपाल, मध्य प्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप जहां अब तक थमा नहीं है वहीं दूसरी तरफ सियासी जगत में उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच सक्रियता बढ़ गई है इसके चलते ही आज यानी रविवार को भाजपा की विशेष बैठक भाजपा कार्यालय में आयोजित हुई जहां पर उपचुनाव को लेकर चर्चाओं का दौर जारी रहा। इसके सीएम शिवराज के अलावा वीडी शर्मा और कई मंत्री, विधायक और सांसद भी शामिल हुए।

सीएम शिवराज ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा

इस संबंध में, उपस्थित जनों के समक्ष सम्बोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, हर हाल में रिजल्ट 100% ही चाहिए है। सभी लोग सबकुछ छोड़कर उप चुनाव के मैदान में उतर जाएं। सभी 27 की 27 सीटें जीतना है। साथ ही कहा कि, यह जलवा और रुतबा तभी तक है, जब तक सरकार है।

एकजुटता का संदेश देते हुए उप चुनाव में जोर लगाने की कही बात

इस संबंध में, सीएम शिवराज ने जहां और समन्वय का संदेश दिया गया। शिवराज ने विधायक, सांसद और मंत्रियों को नाराजगी भूलकर उप चुनाव में पूरा जोर लगाने की बात कही वहीं दूसरी तरफ बीजेपी की बैठक में एक बार फिर एकजुटता और समन्वय का संदेश दिया गया है। साथ ही निर्देशित करते हुए कहा कि, कार्यकर्ताओं से पूरा संवाद बना रहे। जनहित से जुड़े मुद्दे हर हाल में पूरे किए जाएं। आम लोगों को केंद्र में रखें। वहीं पार्टी पदाधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि, सोशल मीडिया का उपयोग करते हुए कांग्रेस के घोटाले जनता के सामने लाएं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com