भोपाल: विधायक रामेश्वर शर्मा ने कलेक्टर लवानिया को लिखा पत्र, कही ये बात

भोपाल, मध्यप्रदेश: संकटकाल में हुजूर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामेश्वर शर्मा ने कलेक्टर अविनाश लवानिया को पत्र लिखा है।
विधायक रामेश्वर शर्मा ने कलेक्टर लवानिया को लिखा पत्र
विधायक रामेश्वर शर्मा ने कलेक्टर लवानिया को लिखा पत्रSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना से जहां स्थिति गंभीर है वहीं दूसरी तरफ संकटकाल में हुजूर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामेश्वर शर्मा ने कलेक्टर अविनाश लवानिया को पत्र लिखा है जिसमें 10 मई तक कोरोना मरीजों के सुविधाएं शुरू नहीं मिलने पर 11 मई को धरने पर बैठने की बात कही है।

विधायक शर्मा ने कलेक्टर को जारी पत्र में कही ये बात

इस संबंध में, विधायक शर्मा ने पत्र में लिखा कि, तमाम सुविधाओं के बाद भी लोग सड़कों पर दम तोड़ दें, तो मेरी विधायकी और आपकी कलेक्टरी व्यर्थ है। जब साकिर अली खान अस्पताल भारत टॉकीज, रसूल अहमद सिद्दीकी अस्पताल जहांगीराबाद, जवाहर लाल नेहरू अस्पताल डीआईजी बंगले में 10 दिन में ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई, तो फिर 3 लाख की आबादी वाले बैरागढ़ की उपेक्षा क्यों की जा रही है। इसके अलावा कहा कि, विधायक निधि के बाद भी जरूरत पड़ी तो भीख भी मांगूंगा। मजदूर के रूप में भी जरूरत पड़े, तो मेरी सेवाएं भी ले सकते हैं।

बैरागढ़ में कोरोना संक्रमित की संख्या को लेकर जताई चिंता

इस संबंध में बताते चलें कि, राजधानी के बैरागढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही इलाज की व्यवस्था ना होने से नागरिक परेशान हो रहे है जिसे लेकर ही विधायक ने चिंता जताते हुए ऑक्सीजन की व्यवस्था करने के लिए संबंधित कंपनी को पत्र भी लिखा था, लेकिन अभी तक कंपनी ने निर्णय नहीं लिया है। इसके अलावा विधायक द्वारा क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में भी मुद्दा उठाने पर कोई जवाब नहीं मिला।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com