भोपाल: विधायक कुणाल के बाद अब BJP MLA सकलेचा संक्रमित, मचा हड़कंप

भोपाल, मध्यप्रदेश: बीजेपी विधायक ओमप्रकाश सकलेचा कोरोना संक्रमित पाए गए, उनके संपर्क में आने वाले बीजेपी के कई विधायक भोपाल के जेपी अस्पताल जांच करने पहुंचने लगे हैं।
विधायक कुणाल के बाद अब BJP MLA सकलेचा संक्रमित
विधायक कुणाल के बाद अब BJP MLA सकलेचा संक्रमितSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों में जहां लगातार इजाफा होता जा रहा है वहीं राजधानी भोपाल में संक्रमण के मामलों की रफ्तार तेज हो गई है इस बीच ही राजधानी में राजनेताओं पर भी महामारी का कहर बरपा है जिसमें पहले नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी के संक्रमित होने की खबर सामने आने के बाद अब बीजेपी विधायक ओमप्रकाश सकलेचा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद उनके संपर्क में आने वाले बीजेपी के कई विधायक भोपाल के जेपी अस्पताल जांच करने पहुंचने लगे हैं।

फार्म हाउस में रहने के दौरान आए थे संपर्क में

इस संबंध में, बताया जा रहा है कि, जावद (नीमच) में इनके निवास के पास एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद विधायक अपनी पत्नी के साथ फार्म हाउस में रहने चले गए थे। जो 16 जून से एक फार्म हाउस में रह रहे थे जहां फार्म हाउस में रहने के दौरान ये लोगों से मिलते रहे और कई कंटेनमेंट एरिया में भी गए। जिसके बाद 16 जून को भोपाल वापस आ गए। इस संबंध में प्रशासनिक अमले की लापरवाही की बात यह सामने आई है कि, न तो उनका सैंपल लिया और न ही उन्हें कंटेनमेंट एरिया में जाने से रोका गया। फिलहाल इस मामले में विधानसभा सचिवालय ने राज्यसभा चुनाव में मतदान के फुटेज निकालने के निर्देश जारी किए है जहां यह पता लगाया जा रहा है कि कितने लोगों के संपर्क में रहे। बता दें कि,विधायक सकलेचा कई लोगों से मिले थे और राज्यसभा चुनाव से पहले हुई भाजपा की मीटिंग में शामिल हुए थे।

संपर्क में आने वाले बीजेपी विधायक पहुंचे जेपी अस्पताल

इस संबंध में, बताया जा रहा है कि, अब उनके संपर्क में आने वाले भाजपा के विधायक भोपाल के जेपी अस्पताल पहुंचने लगे हैं। जहां अब तक विधायक देवीलाल धाकड़, यशपाल सिंह सिसोदिया और दिलीप सिंह मकवाना ने कोरोना का टेस्ट कराया। जिसमें विधायकों का कहना है कि, ऐहतियात के लिए जांच कराई है। वोटिंग के दौरान वह सकलेचा के साथ थे। साथ ही कहा कि, उनके संपर्क मद में आने वाले सभी विधायकों को भी कोरोना टेस्ट कराना चाहिए।

राज्यसभा चुनाव को लेकर जारी गाइडलाइन

इस संबंध में, प्रदेश में संकट के माहौल में आगामी 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए सुरक्षा के नजरिए से गाइडलाइन जारी हो गई है जिसमें राज्यसभा निर्वाचन के लिए विधायकों को 'नो-कोविड कॉन्टेक्ट डिक्लेरेशन' देना अनिवार्य कर दिया गया है। जिसके तहत संक्रमितों के संपर्क में आने वालों मतदाताओं की अलग से मतदान की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही पालन के आदेश के साथ सभी को पल्स ऑक्सीमीटर और थर्मल गन से होकर जाना होगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com