भोपाल: BJP दफ्तर बफर जोन घोषित, प्रशासन ने आवाजाही पर लगाई रोक

भोपाल, मध्यप्रदेश: नेताओं के संक्रमण ग्रसित होने के बाद स्टाफ को क्वॉरंटीन रहने का आदेश जारी कर बीजेपी प्रदेश कार्यालय को बफर जोन घोषित कर दिया गया है।
BJP दफ्तर बफर जोन घोषित
BJP दफ्तर बफर जोन घोषितSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना ने जहां अपने संक्रमण के प्रकोप से समस्त जन मानस में कोहराम मचा दिया है वहीं दूसरी तरफ संक्रमण की रफ्तार ने तेज हो गई है जहां सीएम शिवराज सहित 4 मंत्री कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अन्य नेताओं के संक्रमण ग्रसित होने के बाद स्टाफ को क्वॉरंटीन रहने का आदेश जारी कर बीजेपी प्रदेश कार्यालय को बफर जोन घोषित कर दिया गया है।

नेताओं का स्टाफ रहता है दफ्तर में

इस संबंध में, आपको बताते चलें कि, मंत्री तुलसी सिलावट, संगठन महामंत्री सुहास भगत, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, अरविंद सिंह भदौरिया की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटव आई थी। जिसके बाद अब बताया जा रहा है कि, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और सुहास भगत का स्टाफ बीजेपी दफ्तर में रहता है, जहां दोनों नेताओं के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके स्टाफ क्वॉरेंटाइन हो गए है। वहीं जिला प्रशासन ने आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगा दी है।

वर्क फ्रॉम होम के तहत किया जा रहा कामकाज

इस संबंध में, बीजेपी कार्यालय बफर जोन घोषित होने के बाद सारे कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं। जहां कोरोना पॉजिटिव पदाधिकारियों के संपर्क में आने वालों में निजी स्टाफ और ड्राइवर थे, जो सभी परिसर में बने 10 फ्लैट्स में रहते थे फिलहाल क्वॉरंटीन हो गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com