सड़क से अनियंत्रित होकर खाई में गिरी यात्री बस, मंत्री पटेल ने दी मदद

भोपाल, मध्यप्रदेश: आज यानि गुरूवार तड़के मुलताई-छिंदवाड़ा रोड पर एक बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, इस हादसे में कई यात्री घायल हुए हैं।
सड़क से अनियंत्रित होकर खाई में गिरी यात्री बस
सड़क से अनियंत्रित होकर खाई में गिरी यात्री बसDeepika Pal- RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का संकट जहां टलने लगा है वहीं संकटकाल के बीच कई आपराधिक मामलों के साथ ही सड़क हादसों की घटनाएं सामने आती जा रही हैं, इस बीच ही आज यानि गुरूवार तड़के मुलताई-छिंदवाड़ा रोड पर एक बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, इस हादसे में कई यात्री घायल हुए हैं।

कैसे हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, यह सड़क हादसा मुलताई-छिंदवाड़ा रोड के लावा घोघरी जंगल के पास आज तड़के 3.30 बजे घटित हुआ है जहां बताया जा रहा है कि, एक नंदन ट्रेवल्स की यात्री बस भोपाल से बालाघाट की ओर जा रही थी जहां अचानक बस अनियंत्रित होकर सड़क से 300 मीटर अंदर खाई में गिरकर फंस गई। जिसकी जानकारी मिलते ही कृषि मंत्री कमल पटेल ने छिंदवाड़ा जिले के लावा घोघरी थाने के प्रभारी राकेश भारती को मदद के लिए भेजा। जहां रेस्क्यू कर यात्रियों को बाहर निकाला गया है। वहीं हादसे को लेकर बताया जा रहा है कि, हादसा बस का टायर फटने से हुआ है।

झाबुआ बस हादसे में हुई महिला की मौत

इस संबंध में बताते चलें कि, एक हादसा झाबुआ में भी घटित हुआ है जिसमें एक महिला की मौत होने के साथ ही 70 लोग घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि, बस बनारस से सूरत की ओर जा रही थी जहां जैसे ही माछलिया घाट से गुजरी तो बस का संतुलन बिगड़ गया और वह पुलिया से नीचे जा गिरी। बस के गिरते ही यात्रियों ने चीख पुकार शुरू कर दी जिसकों सुनते ही राहगीर ने 108 एबुंलेंस को सूचना दी गई। जहां बस के कांच तोड़कर यात्रियों को तुरंत झाबुआ जिला अस्पताल और रामा सामुदायिक केंद्र पहुंचाया गया जहां यात्रियों का इलाज जारी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com