भोपाल: कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल साहू का बयान चर्चा में, कही यह बड़ी बात

भोपाल, मध्यप्रदेश: राजनीतिक जगत में किसी ना किसी मुद्दे को लेकर नेताओं के बयान चर्चा में रहते हैं, कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल साहू का बयान सामने आया है।
कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल साहू का बयान चर्चा में
कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल साहू का बयान चर्चा मेंSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का संकट जहां साल के अंत तक खत्म नहीं हुआ है वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक जगत में किसी ना किसी मुद्दे को लेकर नेताओं के बयान चर्चा में रहते हैं इस बीच ही शिवराज कैबिनेट के मंत्री बिसाहूलाल साहू का बयान सामने आया है जहां कहा कि, कई नेता जुआ-सट्‌टा और शराब को प्राथमिकता देते हैं और जब आरोपी पकड़े जाते हैं तो उन्हें छुड़वाने के लिए एसपी-कलेक्टर को फोन करते हैं। बताते चलें कि, उन्होंने यह बात अनूपपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कही है।

नेता- विधायक को लेकर बयान में कही बात

इस संबंध में कार्यक्रम को मंच से संबोधित करते हुए मंत्री बिसाहूलाल साहू ने कहा कि, कुछ नेता हैं, जिनका नाम नहीं लेना चाहूंगा। वे विकास की जगह सट्टा-जुआ, कबाड़ को महत्व देते हैं। ये नेता कबाड़ वालों को कबाड़ का धंधा कराते हैं। शराब पीने वालों को शराब का धंधा कराते हैं और जब वह पकड़े जाते हैं तो एसपी और कलेक्टर को फोन कर छुड़वाते हैं। इन सब से प्रदेश में कोई विकास नहीं होता। विकास आत्मा से होता है, सोच से होता है। वहीं बताते चलें कि, लोकसभा चुनाव के दौरान हुए कालेधन के लेन देन पर आई सीबीडीटी की रिपोर्ट में मंत्री साहू का नाम भी सामने आया है।

कांग्रेस विधायक सराफ के साथ हुई मारपीट पर कहा

इस संबंध में, बीते दिनों हुई कोतमा से कांग्रेस विधायक सुनील सराफ के साथ मारपीट के मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, विधायक हम भी हैं, हमारे लिए सभी विधायक बराबर हैॆं। चाहे वो भाजपा का हो या कांग्रेस का, अगर कोई विधायक मार खाता है तो हमे बड़ा दुख लगता है। ऐसा काम करना ही नहीं चाहिए। यह काम जनप्रतिनिधि का नहीं है। इस मामले को लेकर हमने पता लगाया कि मार खाने की वजह क्या है। जिसके बाद पता चला है, पर वो बताने लायक नहीं है। ऐसे काम करना ही नहीं चाहिए कि आपको मार खानी पड़े।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com