सुशासन में प्रदेश अग्रणी, MP को बेहतर बनाने में जुटी है कांग्रेस

भोपाल, मध्यप्रदेश: प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को बधाई देते हुए प्रदेश के सुशासन में शीर्ष स्थान पर आने की जानकारी दी।
कैबिनेट जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा
कैबिनेट जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्माSocial Media

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा ने जहां एक ओर सुशासन दिवस पर प्रदेश का नाम शीर्ष स्थान पर आने को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ को बधाई दी वहीं प्रदेश के कई मुद्दों पर बयान दिए। साथ ही कहा- कल कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में देश और प्रदेश के जो भी अध्यक्ष रहे हैं उनके कार्यकाल और उनके कार्य की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

कांग्रेस राज्य में ही सुशासन होता है- जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा

कैबिनेट जनसंपर्क मंत्री शर्मा ने सुशासन दिवस पर कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी रैंकिग रिपोर्ट पर बयान देते हुए कहा कि, मैं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जी को बधाई देना चाहूंगा कि, प्रदेश का नाम इस रिपोर्ट में शामिल रहा। राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश तीनों राज्यों में ही कांग्रेस का शासन है और कांग्रेस राज्य में ही सुशासन होता है। मुख्यमंत्रीजी की गुड गवर्नेंस को लेकर पहले दिन से सोच थी और पहले दिन से एजेंडे के मुताबिक सरकार ने माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। पूरे प्रदेश में माफिया पर कार्रवाई हो रही है जो कांग्रेस से जुड़े थे उन पर भी कार्रवाई की है। हमारी सरकार ने इंदौर के माफिया जीतू सोनी पर भी कार्रवाई की है ये उदाहरण है माफिया पर कार्यवाही का।

सुशासन दिवस पर जारी की रिपोर्ट :

हाल ही में 25 दिसंबर सुशासन दिवस और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती के मौके पर गुड गवर्नेंस राज्यों की रैकिंग का आंकलन किया गया था जिसमें राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के समूहों में बांटकर कई विषयों कृषि, वाणिज्य, उद्योग, सामाजिक कल्याण और मानव संसाधन पर परखा गया।

किसानों की कर्जमाफी के दूसरे चरण की हुई शुरुआत :

कैबिनेट मंत्री शर्मा ने कहा,- जय किसान कर्ज माफी योजना के दूसरे चरण की शुरुआत कर दी गई है। जिसके लिए गाडरवारा में वित्त मंत्री तरुण भनोट ने किसान कर्ज माफी के चरण की शुरुआत की है। अब तक कर्जमाफी की प्रक्रिया के दौरान 20 लाख किसानों का 7 हजार करोड़ कर्ज माफ हुआ है। साथ ही किसानों को जड़ी बूटियों के उत्पादन के लिए कमलनाथ सरकार द्वारा प्रेरित करने की भी जानकारी दी कहा- सरकार द्वारा किसानों को उत्पादन के लिए प्रेरित और जागरुक किया जा रहा है सरकार इस उत्पादन की विश्व स्तर पर ग्लोबल मार्केटिंग करेगी वही इसके लिए नीमच में एक औषधि मंडी प्रोसेसिंग यूनिट बनाई जाएगी जिससे किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।

ग्रामीण अंचलों में खोली जाएंगी संजीवनी क्लीनिक :

कमलनाथ सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए मंत्री शर्मा ने कहा कि, शहरों के बाद अब ग्रामीण अंचल में भी संजीवनी क्लीनिक खोली जाएंगी, जिससे गांव के लोगों को अब इलाज के लिए शहर नहीं जाना पड़ेगा और बेहतर इलाज गांव में ही मिलेगा। साथ ही महू की छावनी परिषद है उसको जल संवर्धन में प्रथम पुरस्कार मिला है। जल का स्तर बढ़ाने बारिश के जल को सहेजने के लिए महू में किए गए विशेष कार्य नर्मदा पाइपलाइन में लीकेज को बेहतर तरीके से रोका गया

राज्यसभा सीट का मामला दिग्गज नेताओं के हाथ में है- जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा

मध्य प्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह के राज्यसभा भेजे जाने के सवाल पर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा, यह बड़ा मामला मुख्यमंत्री कमलनाथ और राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का मामला है प्रदेश में कई वरिष्ठ नेता हैं। हमारे पास दो पहले राज्यसभा सीट थी, दो इस बार रहेंगी और तीसरी सीट के लिए भी हम कोशिश करेंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com