नरेला के दो वार्डों के बदले जा सकते हैं प्रत्याशी
नरेला के दो वार्डों के बदले जा सकते हैं प्रत्याशीRaj Express

Bhopal : नरेला के दो वार्डों के बदले जा सकते हैं प्रत्याशी

भोपाल, मध्यप्रदेश : नरेला विधानसभा के वार्ड 40 और 44 को लेकर विरोध तेज हो गया है। सूत्रों की मानें तो प्रत्याशियों को बदलने पर चर्चा चल रही है। कांग्रेस के 3 वार्डों में भी प्रत्याशी बदले जा सकते हैं।

भोपाल, मध्यप्रदेश। नरेला विधानसभा के वार्ड 40 और 44 को लेकर विरोध तेज हो गया है। यहां से बीजेपी केंडीडेटस को लेकर आरोप लगाए जा रहे हैं। हालांकि अभी तक पार्टी ने आधिकारिक रूप से कैंडीडेट्स बदलने को लेकर कोई बात सार्वजनिक नहीं की है। लेकिन सूत्रों की मानें तो प्रत्याशियों को बदलने पर चर्चा चल रही है। ऐसे ही कांग्रेस के 3 वार्डों में भी प्रत्याशी बदलने को लेकर रविवार को दिनभर बैठकें चलती रहीं।

दरअसल वार्ड 40 से बीजेपी ने मर्सरत बाबू मस्तान को टिकट दिया है। इस वार्ड से श्रीमति मस्तान पिछली परिषद में भी पार्षद थीं। लेकिन उनके पति बाबू मस्तान पर जुआ-सट्टे चलाने सहित अन्य केस दर्ज हैं। साल 2019 में बाबू मस्तान को जिला बदर भी किया जा चुका है। इसके अलावा नगर निगम गुंडा मुहिम के दौरान दो बार मकान पर कार्रवाई की थी। इसके अलावा वार्ड 44 से बीजेपी ने भूपेन्द्र चौहान उर्फ पिंकी भदौरिया को टिकट दिया है। जुआ-सट्टा की दुनिया में भूपेन्द्र को पिंकी भदौरिया के नाम से जाना जाता है। उस पर अपराध भी दर्ज हैं। दोनों ही टिकटों को लेकर पार्टी की बदनामी हो रही है। सूत्रों की माने तो पार्टी दोनों प्रत्याशियों को बदल सकती है, इसके लिए रविवार को अलग-अलग बैठकों में इसका मंथन भी हुआ।

कांग्रेस की 3 सीटों पर हुआ मंथन :

रविवार को दिनभर कांग्रेस नेताओं ने अलग-अलग बैठकों में शहर के 3 वार्डों को लेकर मंथन किया। लगातार विरोध के बाद पार्टी प्रत्याशी बदलने पर चर्चा कर रही है। हालांकि अब तक स्थिति साफ नहीं हो सकी है। यह वार्ड नरेला विधानसभा का 41 और उत्तर विधानसभा के दो वार्ड हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com