कांग्रेस के पूर्व सांसद सूरज भानु सोलंकी के बेटा-बेटी पर मामला दर्ज

भोपाल, मध्यप्रदेश: कांग्रेस के पूर्व सांसद सूरज भानु सोलंकी के बेटे और बेटी के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनके खिलाफ एक रेस्टारेंट संचालक ने शिकायत की थी।
कांग्रेस के पूर्व सांसद सूरज भानु सोलंकी के बेटा-बेटी पर मामला दर्ज
कांग्रेस के पूर्व सांसद सूरज भानु सोलंकी के बेटा-बेटी पर मामला दर्जSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। एक ओर जहां प्रदेश में सरकार द्वारा कार्ययोजना शुरू हो गई है वहीं दूसरी तरफ आपराधिक घटनाओं के मामले चर्चा में सामने आते जा रहे हैं इस बीच ही राजधानी की हबीबगंज पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व सांसद सूरज भानु सोलंकी के बेटे और बेटी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिनके खिलाफ एक रेस्टारेंट संचालक ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में बताते चलें कि, नेहरू नगर निवासी शरद रघुवंशी रेस्टॉरेंट चलाते हैं। अरेरा कालोनी इलाके स्थित ओल्ड कैंपियन मैदान के ठीक सामने मल्टी का उपरी हिस्सा किराए पर लेने के लिए 2019 में उन्होंने कांग्रेस के पूर्व सांसद बेटे रूद्रभान सोलंकी और उनकी बेटी स्वर्णिता सोलंकी से एग्रीमेंट किया था। जहां इस अनुबंध के तहत 10 लाख रूपए एडंवास और ढाई लाख रूपए महीने के हिसाब से किराया तय हुआ था।

रेस्टोरेंट मालिक शरद को मिला नगर निगम से नोटिस

इस संबंध में आगे बताते चलें कि, अनुबंध के बाद शरद ने करीब 1 करोड़ 40 लाख की लागत से रेस्टोरेंट तैयार कर लिया। जिसे सितंबर 2019 में नगर निगम का नोटिस मिला कि यह भवन व्यावसायिक उपयोग के अधीन नहीं आता है। जिसके बाद मालिक शरद ने अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने देने से इंकार कर दिया। इस मामले में शरद ने हबीबगंज थाने में दोनों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की थी।

पुलिस ने किया धोखाधड़ी का मामला दर्ज

इस संबंध में, हबीबगंज थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है। जिसके तहत कार्रवाई में फिलहाल आरोपी भाई-बहन की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com