
भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी की राजधानी भोपाल के सबसे बड़े शासकीय अस्पताल हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. दीपक मरावी पर 50 से ज्यादा नर्सों ने अश्लीलता का गंभीर आरोप लगाया है। मामला सामने आने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ने शिवराज सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा है कि, प्रदेश में महिलाओ की सुरक्षा और सम्मान के साथ खिलवाड़ चल रहा है ?
कमलनाथ ने कही यह बात:
कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "आज भोपाल के प्रतिष्ठित हमीदिया अस्पताल की 50 महिला नर्सों के साथ अश्लील व्यवहार किये जाने की घटना सामने आई है। कार्यस्थल पर महिला सुरक्षा से जुड़ा यह अत्यंत गंभीर मामला है।"
उन्होंने कहा कि, "अभी तीन दिन पहले ही राजधानी भोपाल में छेड़खानी का विरोध करने पर महिला पर दिनदहाड़े ब्लेड से हमले की घटना हुई थी, जिसमे पीड़िता को 118 टांके लगे थे। प्रदेश में महिलाओ की सुरक्षा और सम्मान के साथ कैसा खिलवाड़ चल रहा है ? अपराधी क्यों इतने बेखौफ हैं ? सरकार कर क्या रही है ?"
कमलनाथ ने अपने अगले ट्वीट में कहा कि, "महिला और नाबालिग बालिकाओं से अत्याचार में मध्य प्रदेश पहले ही देश में सालों से सबसे आगे है, छोटी छोटी बच्चियां तक सुरक्षित नहीं हैं और तब प्रदेश में ये हालत हैं ? यही सुशासन है ? यही कानून व्यवस्था है ?"
उन्होंने आगे कहा कि, "सरकार को हमीदिया की घटना में अत्यंत गंभीरता से जांच और कार्यवाही करना चाहिए और प्रदेश का गौरव कोरोना योद्धा नर्स बहनों को न्याय सुनिश्चित किया जाना चाहिए।"
विश्वास सारंग ने दिए जांच के आदेश:
वहीं, इस मामले में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) ने संभागायुक्त गुलशन बामरा को जांच के आदेश दे दिए हैं। सारंग ने यहां संवाददाताओं को बताया कि, इस मामले में उन्होंने जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच रिपोर्ट में जो भी बिंदु सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अधीक्षक डॉ. मरावी पर लगे ये आरोप:
बता दें कि, हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ. मरावी पर नर्सों ने नशे की हालत में रहते हुए, अस्पताल परिसर में अश्लील व्यवहार करने के आरोप लगाए हैं। आरोप है कि, डॉ. मरावी ने एक नर्स के साथ दुष्कर्म करने की भी कोशिश की। नर्स ने जब इसका विरोध किया तो उसे डॉ. मरावी ने नौकरी से हटाने की धमकी भी दी। नर्सों का ये भी आरोप है कि, डॉ. मरावी अक्सर नशे में नहीं रहते हुए भी उनके साथ छेड़छाड़ करते रहते हैं।
इस संबंध में कम से कम 50 नर्सों ने अस्पताल प्रशासन और चिकित्सा शिक्षा मंत्री को स्वहस्ताक्षरित शिकायती पत्र लिखा है। डॉ. मरावी का नाम इसके पहले भी कई बार विवादों में रह चुका है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।