भोपाल: चाइल्ड सेक्सुअल पोर्नोग्राफी के मामले में CBI की कार्रवाई
भोपाल: चाइल्ड सेक्सुअल पोर्नोग्राफी के मामले में CBI की कार्रवाईSocial Media

भोपाल: चाइल्ड सेक्सुअल पोर्नोग्राफी के मामले में CBI की बड़ी कार्रवाई, 56 स्थानों पर की छापेमारी

चाइल्ड सेक्सुअल पोर्नोग्राफी के मामले में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) लगातार जाँच में जुटी हुई है। ऐसे में सीबीआई ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई की है।

हाइलाइट्स-

  • चाइल्ड सेक्सुअल पोर्नोग्राफी के मामले से जुड़ी जानकारी आई सामने है

  • चाइल्ड सेक्सुअल पोर्नोग्राफी के मामले में CBI की बड़ी कार्रवाई

  • मामले में CBI कर रही है 56 स्थानों पर छापेमारी

  • इंटरपोल के इनपुट के बाद देश के 20 राज्यो में 56 स्थानों पर छापेमारी

मध्य प्रदेश। चाइल्ड सेक्सुअल पोर्नोग्राफी के मामले में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) लगातार जांच में जुटी हुई है। ऐसे में सीबीआई ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई की है। खबर आई है कि, सीबीआई ने आज शनिवार को इस मामले को लेकर देश के 20 राज्यों में 56 लोकेशन पर छापेमारी की है।

सीबीआई के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ऑनलाइन बाल यौन शोषण सामग्री (CSEM) मामले में इंटरपोल के इनपुट के बाद देश के 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 56 स्थानों पर सीबीआई की तलाशी चल रही है।

सीबीआई को यहां से मिले थी जानकारी:

जानकारी के लिए बता दें कि, सीबीआई को इंटरपोल के जरिए सिंगापुर (Singapore) से इस मामले की जानकारी मिली थी, जिसके बाद अब सीबीआई एक्शन में आ गई है। एक्शन में आते ही सीबीआई ने इस मामले को लेकर कई स्थानों पर छापेमारी की। सीबीआई की यह छापेमारी दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, पटना, मध्य प्रदेश समेत 20 राज्यों में चल रही है।

सीबीआई के मुताबिक, कई ऐसे गैंग हैं, जो न केवल चाइल्ड सेक्सुअल पोर्नोग्राफी के संबंधित सामग्री का व्यापार करते हैं, बल्कि बच्चों को फिजिकली ब्लैकमेल भी करते हैं, ऐसे गैंग की पुष्टि सीबीआई ने की है। बताया जा रहा है कि, ये गैंग्स समूह बनाकर और व्यक्तिगत तौर पर दोनों तरीके से काम करता है।

बता दें कि, यह ऑपरेशन पिछले साल भी चलाया गया था, जिसका नाम 'ऑपरेशन कार्बन' रखा गया था। इसी दौरान प्राप्त जानकारी के आधार पर कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई को सीबीआई ने ‘ऑपरेशन मेघा चक्र' नाम दिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com