COVID19 की मौजूदा स्थिति को लेकर सीएम ने उच्च अधिकारियों के साथ की बैठक

भोपाल, मध्यप्रदेश: आज मंत्रालय में मुख्यमंत्री शिवराज ने उच्च अधिकारियों के साथ प्रदेश में कोविड19 की मौजूदा स्थिति और रोकथाम के लिए समीक्षा बैठक की है।
COVID19 की मौजूदा स्थिति को लेकर सीएम ने उच्च अधिकारियों के साथ की बैठक
COVID19 की मौजूदा स्थिति को लेकर सीएम ने उच्च अधिकारियों के साथ की बैठकDeepika Pal - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना ने जहां पैर पसार लिए है तो वहीं प्रतिदिन कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस बीच ही संक्रमण के स्तर को कम करने के लिए आज मंत्रालय में मुख्यमंत्री शिवराज ने उच्च अधिकारियों के साथ प्रदेश में कोविड19 की मौजूदा स्थिति और रोकथाम के लिए समीक्षा बैठक की है। जहां विभिन्न ज़िलों में संक्रमण की स्थिति की जानकारी ली गई।

राजधानी भोपाल में तैयारियों को लेकर हुई बात

इस संबंध में, राजधानी में कोरोना की स्थिति और प्रयासों को लेकर बताया कि, भोपाल के अस्पतालों में बेड क्षमता 4 से 6 हजार है। बढ़ते संक्रमण के प्रति सुरक्षा बरतने के लिए सभी धर्मगुरु जनता को जागरुक कर रहे हैं। भोपाल में अनेक धर्मगुरु सार्वजनिक तौर पर वैक्सीन लगवा चुके हैं जिससे अन्य लोगों को प्रेरणा मिल रही है। भोपाल में नियमों का पालन न करने पर अब तक करीब दस हजार चालान बनाए गए हैं। भोपाल में 171 स्थानों पर वैक्सीनेशन हो रहा है, इस कार्य में तेज़ी लाई जा रही है। इस पर सीएम शिवराज ने कहा कि, हमीदिया सहित सभी केंद्रों में वैक्सीन लगाने के कार्य को गति दें। वहीं इंदौर, भोपाल, जबलपुर और खरगौन की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए सीएम ने कहा कि, इन स्थानों पर कुछ माइक्रो कंटेन्मेंट ज़ोन बनाकर नियंत्रण किया जाए। क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ बैठक कर चर्चा की जाए और आवश्यक निर्णय लिए जाएँ।

कई जिलों में किए जा रहे हैं नियंत्रण के उपाय

इस संबंध में आगे बताया कि, रतलाम में रेलवे प्रशासन से यात्रियों के मोबाइल नंबर लेकर समझाइश देने का प्रयोग किया जा रहा है। बाहर से आए रेल यात्रियों को फोन कर आइसोलेटेड रहने का आग्रह किया जा रहा है। वहीं महाराष्ट्र सीमा के ज़िला छिंदवाड़ा में मास्क न लगाने पर 6,401 स्पॉट फाइन किये गए हैं। 15 अप्रैल तक अंतर्राज्यीय बस परिवहन नहीं होगा। सागर में बीएमसी के अलावा चार निजी अस्पतालों में बेड की व्यवस्था की गई है। ज़िला मुख्यालय के ही 80% केस हैं। जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की जा रही है। जहां खंडवा में 24% पॉज़िटिव रोगी ही अस्पताल में हैं। त्यौहारों पर ठीक तरह से नियंत्रण रहा, जनता का सहयोग मिला। बुरहानपुर में 'मेरी होली, मेरे घर' का स्लोगन लोकप्रिय हुआ। ज़िले में पर्याप्त बेड उपलब्ध हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com