विशेष बैठक में CM ने अधिकारियों को दिए निर्देश, बदमाशों की बनाएं लिस्ट

भोपाल, मध्यप्रदेश: सीएम ने समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को बदमाशों की लिस्ट बनाने के साथ आपराधिक गतिविधियों पर सख्त एक्शन लेने के निर्देश जारी किए हैं।
CM की अधिकारियों के साथ विशेष चर्चा
CM की अधिकारियों के साथ विशेष चर्चाSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना से चिंताजनक स्थिति बनी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ आपराधिक घटनाओं की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है इस माहौल में अपराध पर लगाम कसने के लिए सीएम शिवराज ने अब तैयारी कर ली है। जहां सीएम ने समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को बदमाशों की लिस्ट बनाने के साथ आपराधिक गतिविधियों पर सख्त एक्शन लेने के निर्देश जारी किए हैं।

बैठक के दौरान सीएम ने लिया एक्शन

इस संबंध में, बीते दिन सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को लेकर सख्ती दिखाते हुए कहा कि, हर जिले में सबसे पहले बड़े और सफेदपोश बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, जिसमें ड्रग्स का धंधा करने वाले, सम्पत्ति हड़पने वाले, सहकारी माफिया, हुक्का लाऊंज चलाने वाले, चिटफंड कम्पनी, राशन की कालाबाजारी करने वाले और मिलावटखोरों सभी के‍ खिलाफ सख्त कार्यवाही प्रक्रिया अपनाते हुए मामलों पर लगाम लगाए। इसके साथ ही बदमाशों की लिस्ट बनाने के निर्देश भी जारी किए।

कार्रवाई में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर और एसपी होंगे जिम्मेवार

इस संबंध में, आगे निर्देश देते हुए सीएम ने कहा कि, किसी भी जिले में मामले या घटना की कार्रवाई में लापरवाही होती है तो इसके लिए कलेक्टर और एसपी जिम्मेवार माने जाएंगे। इसके साथ ही प्रदेश में गुड गवर्नेंस सुनिश्चित करने की बात भी कही। जिसके लिए सभी जिलों में लॉ एंड ऑर्डर के साथ डिलीवरी मैकेनिज्म दोनों पर ध्यान देने की बात कही है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ शासकीय योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने की बात कही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com