CM ने RSS के प्रखर क्रांतिकारी डॉ.केशव बलिराम हेडगेवार को जयंती पर किया नमन

भोपाल,मध्यप्रदेश: आरएसएस के संस्थापक श्रद्धेय डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार की जयंती है इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोटिश नमन किया है।
सीएम ने RSS के प्रखर क्रांतिकारी डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार को जयंती पर किया नमन
सीएम ने RSS के प्रखर क्रांतिकारी डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार को जयंती पर किया नमन Deepika Pal - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना संकट का दौर एक ओर फिर से हावी है वहीं संकटकाल के दौर में देश के लिए अपना योगदान दे गए प्रतिभाओं को भी याद किया जा रहा है। इस बीच ही आज आरएसएस के संस्थापक व प्रखर क्रान्तिकारी श्रद्धेय डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार की जयंती है इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोटिश नमन किया है।

मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट कर कही बात

इस संबंध में अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि, आरएसएस संगठन के संस्थापक व प्रखर क्रान्तिकारी श्रद्धेय डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार जी को जयंती पर नमन करता हूं। राष्ट्र की सेवा और असमर्थों के उत्थान के लिए आपने जो सेवा का बीज लगाया है, वह आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रूप में एक वटवृक्ष बन चुका है। हम सब आपके सपनों के समर्थ, शिक्षित और खुशहाल भारत के निर्माण के लिए कटिबद्ध हैं। राष्ट्र रत्न के चरणों में प्रणाम करता हूं। श्रद्धेय डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार जी कहते थे, केवल भूमि के टुकड़े को राष्ट्र नहीं कहते हैं। एक विचार, एक सभ्यता एवं परम्परा में जो लोग पुरातन काल से रहते चले आये हैं, उन्हीं लोगों की संस्कृति से राष्ट्र बनता है।

मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी ट्वीट कर किया नमन

इस संबंध में, प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी ट्वीट के माध्यम से नमन करते हुए कहा कि, 'हिंदू संस्कृति, हिंदुस्तान की धड़कन है। इसलिए ये साफ़ है कि अगर हिंदुस्तान की सुरक्षा करनी है तो पहले हमें हिंदू संस्कृति को संवारना होगा।' मां भारती के महान सपूत आरएसएस के संस्थापक एवं हम सबके प्रेरणा स्रोत परम पूजनीय डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन करता हूं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com