श्रद्धेय डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर CM ने दी श्रद्धांजलि

भोपाल, मध्यप्रदेश: मां भारती के सपूत श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस है जिसे लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विनम्र श्रद्धांजलि दी है।
श्रद्धेय डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर CM ने दी श्रद्धांजलि
श्रद्धेय डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर CM ने दी श्रद्धांजलिSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस का दौर जहां थमने लगा है वहीं दूसरी तरफ संकट के दौर में महान विभूतियों की जन्म दिवस एवं पुण्यतिथियां मनाई जा रही हैं, इस बीच आज 23 जून को मां भारती के सपूत श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस है जिसे लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विनम्र श्रद्धांजलि दी है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट में कही ये बात

इस संबंध में, अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, एक देश में दो निशान, दो प्रधान, दो विधान नहीं चलेंगे।' के ध्येय की प्राप्ति के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर देने वाले मां भारती के सपूत, जनसंघ के संस्थापक, श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर उनके चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि।

श्रद्धेय मुखर्जी के योगदान को लेकर कही ये बात

इस संबंध में, सीएम शिवराज ने कहा कि, महान चिंतक, विचारक, आदरणीय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचारों के पवित्र प्रकाश से सज्जित उनके प्रखर मंत्रों को आत्मसात कर हम सब सर्वदा मां भारती की सेवा करते रहेंगे। उनकी दिखाई राह पर चलते हुए राष्ट्र की उन्नति एवं विकास में योगदान ही उनके चरणों में सच्ची श्रद्धांजलि होगी। बताते चलें कि, डॉ॰ श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने स्वेच्छा से अलख जगाने के उद्देश्य से राजनीति में प्रवेश किया। डॉ॰ मुखर्जी सच्चे अर्थों में मानवता के उपासक और सिद्धान्तवादी थे।

श्रद्धेय मुखर्जी के जीवन से जुड़ी खास जानकारी

इस संबंध में, श्रद्धेय डॉ॰ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के जीवन से जुड़ी खास जानकारी देते हुए चलें कि, 6 जुलाई 1901 को कलकत्ता के अत्यन्त प्रतिष्ठित परिवार में डॉ॰ श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी का जन्म हुआ। डॉ॰ श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने स्वेच्छा से अलख जगाने के उद्देश्य से राजनीति में प्रवेश किया। डॉ॰ मुखर्जी सच्चे अर्थों में मानवता के उपासक और सिद्धान्तवादी थे। बताते चलें कि, आज इस मौके पर ही भाजपा कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com